Citizenship Amendment Bill 2019 (CAB) in Rajya Sabha: राज्यसभा में बुधवार (11 दिसंबर) को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 (CAB) पेश किया। इस मुद्दे पर सदन के अंदर और बाहर विपक्ष ने जोरदार विरोध किया। राज्यसभा में जम्मू- कश्मीर से पीडीपी सांसद मीर एम फैयाज ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से यह सरकार सत्ता में आई है मुसलमानों के पीछे पड़ी हुई है। पहले ट्रिपल तालाक कानून बनया फिर आर्टिकल 370 को हटा दिया। ऐसे में पीडीपी CAB का विरोध करती है और इसके खिलाफ ही वोट करेगी।
क्या बोले पीडीपी सांसद: पीडीपी के राज्यसभा मीर एम फैयाज ने कहा, “मैं इस विधेयक का विरोध करने के लिए खड़ा हुआ हूं। जब से यह सरकार सत्ता में आई है, तब से मुस्लिमों को टारगेट करके बिल ला रही है। पहले ट्रिपल तालाक फिर धारा 370 जैसे कानून से मुसलमानों को निशाना बनाया गया है। ये सरकार जब सी बनी है, तब ये मुसलमान के पीछे पड़ी है।”
Hindi News Today, 11 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
क्या बोले सपा सांसद: वहीं सपा के जावेद अली ने इस विधेयक में 31 दिसंबर 2014 की तय समयावधि को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने सरकार से पूछा कि 31 दिसंबर 2014 के बाद ऐसा क्या हो गया कि इन तीनों पड़ोसी देशों (पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बंगलादेश) में अल्पसंख्यकों के साथ धार्मिक प्रताड़ना बंद हो गयी। उन्होंने कहा कि सरकार को बताना चाहिए कि इस समय सीमा के लिए उसे ऐसा क्या ‘‘इलहाम’’ हुआ है? उन्होंने सुझाव दिया कि इस विधेयक में तीन देशों के बजाय पड़ोसी देश और धार्मिक अल्पसंख्यक लिखना चाहिए, इससे सारा विवाद खत्म हो जाएगा।
आरएसएस पर साधा निशाना: सपा सांसदने आरएसएस के दूसरे प्रमुख एमएस गोलवलकर के एक आलेख का हवाला देते हुए कहा कि यह सरकार अल्पसंख्यकों के विरूद्ध एक खास विचारधारा पर चल रही है। जावेद अली ने कहा कि 1947 में मोहम्मद अली जिन्ना ने एक ख्वाब देखा था कि पाकिस्तान को हिन्दू मुक्त और भारत को मुस्लिम मुक्त किया जाए। सपा सदस्य ने दावा किया मौजूदा सरकार नागरिकता संशोधन विधेयक और नागरिकता रजिस्टर पंजी लाकर जिन्ना के उस ख्वाब को पूरा कर रही है।
