सातवें वेतन आयोग की इन सुविधाओं से अगर आप वाकिफ नहीं हैं तो जरूर देख लीजिए। वेबसाइट बैंक बाजार डॉट कॉम पर दी गई जानकारी के मुताबिक कामकाज से संबंधित बीमारी और चोट लगने पर छुट्टी के दौरान वेतन आयोग उन कर्मचारियों के लिए पूरे वेतन की सिफारिश करता है जो अस्पताल में भर्ती किए जाते हैं। सातवां वेतन आयोग केवल सेना के जवानों के लिए मिलिट्री सर्विस पे (एमएसपी) देने की सिफारिश करता है। यह एक प्रकार मुआवजा हैं जो भारत में सैन्य सेवाएं देने वाले लोगों को दिया जाता है। एमएसपी ब्रिगेडियर समेत सभी लोगों को समान स्तर पर देय होगा। जैसा कि सातवां वेतन आयोग सरकारी कर्मचारियों का बेसिक पे बढ़ाने की सोच रहा है, आयोग ने सिफारिश की है कि मकान किराया भत्ता भी 24 फीसदी बढ़ाया जाना चाहिए। आयोग ने यह भी कहा कि कर्मचारियों का एचआरए 27%, 18% और 9% बढ़ाया जाएगा जब महंगाई भत्ता 50 फीसदी पार कर जाएगा। वहीं, महंगाई भत्ता 100 फीसदी पार कर जाने पर एचआरए 30, 20 और 10 फीसदी बढ़ाया जाएगा।

कैबिनेट ने कुल 196 भत्तों की जांच की जो वर्तमान में मौजूद हैं और 51 भत्तों को समाप्त कर दिया है, 37 भत्तों को बरकरार रखा है। नए भर्ती किए गए सरकारी कर्मचारी के लिए न्यूनतम मेहनताना तय किया गया है। एंट्री लेवल पर कर्मचारी का मेहनताना बढ़ाकर 7 हजार रुपये प्रति महीने से 18 हजार रुपये प्रति महीने कर दिया गया है। वहीं, नए भर्ती किए गए प्रथम श्रेणी के अधिकारी के लिए न्यूनतम वेतन बढ़ाकर 56,100 रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है।

सातवें वेतन आयोग ने सरकारी कर्मचारियों के लिए अधिकतम मेहताना तय करने की भी सिफारिश की है। आयोग के मुताबिक अधिकतम मेहताना बढ़ाकर 2.25 लाख प्रतिमाह किया जाना चाहिए और कैबिनेट सेक्रेटरी और इसी के समकक्ष शीर्ष पदों पर काम कर रहे लोगों के लिए यह ढाई लाख रुपये प्रति माह किया जाना चाहिए।