Pataudi Vidhan Sabha Election Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों में गुड़गांव की पटौदी सीट का रिजल्ट भी आ गया है। बीजेपी की बिमला चौधरी ने यहां कांग्रेस उम्मीदवार पर्ल चौधरी को 46530 वोटों के अंतर से हरा दिया है। 19 राउंड की मतगणना में बिमला चौधरी ने कुल 98519 वोट हासिल किए। नीचे इस सीट का पूरा रिजल्ट देखिए

दक्षिण हरियाणा के हिस्से में गुड़गांव लोकसभा क्षेत्र में पटौदी (अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित सीट) विधानसभा आती है। यहां से इस चुनाव में बीजेपी ने पूर्व विधायक बिमला चौधरी को मैदान में उतार है तो वहीं कांग्रेस ने पर्ल चौधरी पर दांव लगाया है। जबकि इनेलो की ओर से पवन कुमार उम्मीदवार हैं।

इस चुनाव में ये हैं उम्मीदवार

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीबिमला चौधरी98519 
कांग्रेसपर्ल चौधरी51989 
इनेलोपवन कुमार3214 
जेजेपीअमर नाथ963
आम आदमी पार्टीप्रदीप कुमार1874

पटौदी विधानसभा चुनाव परिणाम 2014

साल 2014 के चुनाव की बात करें तो पटौदी से बीजेपी की बिमला चौधरी जीत कर कमल खिलाईं थी। इसके साथ ही उन्होंने पटौदी को भाजपा का मजबूत किला बना दिया। 2014 के चुनाव में बिमला चौधरी ने इनेलो के गंगा राम को बड़े अंतर से हराया था। जबकि कांग्रेस के सुधीर कुमार तीसरे स्थान पर थे।

पार्टीप्रत्याशीवोटजीते / हारे
बीजेपीबिमला चौधरी75, 198जीते
इनेलोगंगा राम36,235हारे
कांग्रेससुधीर कुमार15,652हारे

पटौदी विधानसभा चुनाव परिणाम 2019

2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार एक बार फिर सत्ता में आई। इस बार उसकी सीटें जरूर घटीं लेकिन पटौदी में कोई नुकसान नहीं हुआ। यहां से बीजेपी ने बिमला चौधरी के स्थान पर सत्य प्रकाश जरावता को टिकट दिया। सत्य प्रकाश ने बहुत बड़ी जीत दर्ज करते हुए अपने निर्दलीय उम्मीदवार नरेन्द्र सिंह पहाड़ी को 36,579 वोटों से हराया। वहीं जेजेपी के दीपचंद अध्यक्ष तीसरे नंबर पर रहे।

पार्टीप्रत्याशीवोट जीते / हारे
बीजेपीसत्य प्रकाश जरावता60,633जीते
निर्दलीयनरेन्द्र सिंह पहाड़ी24,054हारे
जेजेपीदीपचंद अध्यक्ष19,629हारे