कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए जहां दुनिया भर के वैज्ञानिक दवा बनाने की जुगत में लगे हुए हैं वहीं, पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण का दावा है कि उन्होंने कोरोना का इलाज तलाश लिया है। उनका कहना है कि कोरोना के आते ही हमने वैज्ञानिकों की एक टीम का गठन किया। पहले सिमुलेशन की गई और ऐसे कंपाउंड्स ढुंढे गए जो वायरस से लड़ सकें।

उन्होंने आगे कहा कि हमने स्टडी के आधार पर हर तरह के कोरोना मरीज गंभीर से अत्यंत गंभीर पर इनका टेस्ट किया हमें 100 प्रतिशत प्रभावी रिजल्ट मिले हैं। उनका कहना है कि आयुर्वेद के जरिए कोरोना वायरस का इलाज संभव है। 80 फीसदी मरीज 5-6 दिन में ठीक हो गए हैं। उन्होंने कहा कि अलग-अलग जगहों पर कई कोरोना पॉजिटिव मरीजों को यह दवा दी गई, जिसमें से 80 फीसदी लोग 5 से 6 दिन में ठीक हुए। इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद पूरी तरह से स्वस्थ्य होने में कुछ लोगों को 10 से 12 दिन और ज्यादा से ज्यादा 14 दिन का वक्त लगा है।

उन्होंने कहा कि इस बात के साक्ष्य के लिए हम क्लीनिकल कंट्रोल ट्रायल भी कर रहे हैं। उसके आधार पर हम 4 से 5 दिनों में पूरे डाटा के साथ दुनिया को बताएंगे कि पतंजलि ने कोरोना वायरस की दवा ढ़ूढ़ ली है। आचार्य बालाकृष्ण ने कहा, ‘कोरोना का इलाज आयुर्वेद से संभव है और आयुर्वेदिक दवाएं इस बीमारी को मात देने की क्षमता रखती हैं।

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 11,468 मामले सामने आए हैं। यह पहली बार है, जब देश में एक दिन में मरीजों की संख्या में 11 हजार से ज्यादा का इजाफा हुआ है। इसी के साथ भारत में अब कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 3 लाख 8 हजार 993 पहुंच गई है। पिछले एक दिन में 386 लोगों की जान भी गई है, जिससे कुल मृतकों का आंकडा 8884 पहुंच गया है।