संसद के शीतकालीन सत्र के आखिरी हफ्ते का आज दूसरा दिन है। इसकी शुरुआत प्रश्नकाल से हुई। सरकार चाहती है कि सत्र के आखिरी कुछ दिनों में कुछ अहम बिल पास करा ले। दूसरी ओर लोकसभा में आज केंद्र की मोदी सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGS) को एक नई रोजगार गारंटी योजना से बदलने के लिए विधेयक पेश कर दिया है। सरकार ने इस योजना का नाम ‘विकसित भारत – रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) गारंटी: वीबी-जी आरएएमजी विधेयक, 2025’ रखा है। इसको लेकर विपक्षी दलों ने बीजेपी और आरएसएस पर हमला बोला और इसे मनरेगा को खत्म करने की साजिश तक बताया है। उन्होंने कहा कि मजदूरी के दिन बढ़ा दिए जा रहे हैं लेकिन मजदूरी का वेतन नहीं बढ़ाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: जब मनरेगा के नियमों पर भिड़े थे मनमोहन सरकार के मंत्री, अब बदलाव को लेकर NDA पर आरोप लगा रही कांग्रेस

लोकसभा ने वित्त वर्ष 2026 के लिए 41,455 करोड़ रुपये के पूरक अनुदानों को मंजूरी दी है। लोकसभा ने सोमवार को अनुदानों की पूरक मांगों के पहले बैच को पारित कर दिया, जिससे सरकार को चालू वित्त वर्ष में 41,455 करोड़ रुपये के अतिरिक्त व्यय की अनुमति मिल गई, जिसमें उर्वरक सब्सिडी पर 18,000 करोड़ रुपये से अधिक का व्यय शामिल है। निचले सदन ने 1.32 लाख करोड़ रुपये के कुल अतिरिक्त व्यय वाले पहले बैच को पारित किया। संसद की कार्यवाही से संबंधित अन्य खबरों के अपडेट्स के लिए जुड़े रहे जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

Live Updates
15:40 (IST) 16 Dec 2025

नड्डा ने कांग्रेस सहित विपक्ष पर निर्वाचन आयोग, ईवीएम को निशाना बनाकर देश को गुमराह करने का आरोप लगाया

जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा कि मोदी सरकार संसद में किसी भी मुद्दे पर चर्चा से कभी पीछे नहीं हटी। उन्होंने कहा कि संविधान के तहत निर्वाचन आयोग के पास मतदाता सूची की समय-समय पर पुष्टि करने का अधिकार है। निर्वाचन आयोग ने यह सुनिश्चित किया कि कोई पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से बाहर नहीं रहे और किसी भी अयोग्य व्यक्ति का नाम इसमें शामिल नहीं हो।

14:54 (IST) 16 Dec 2025

Parliament Winter Session LIVE: महिला का हिजाब हटाने को लेकर बोलीं इकरा हसन – नीतीश कुमार के स्वास्थ्य की चिंता

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा एक मुस्लिम महिला का हिजाब हटाने की कोशिश करते हुए वायरल हुए वीडियो पर समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने कहा कि दुख की बात है कि राज्य के सर्वोच्च पद पर आसीन व्यक्ति ने ऐसा कृत्य किया… हमें मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य को लेकर चिंता है।

14:17 (IST) 16 Dec 2025

Parliament Winter Session LIVE: अवधेश प्रसाद बोले – ये गांधी का अपमान

एमजीएनआरईजीए को वीबी-जी राम जी से प्रतिस्थापित किए जाने के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा kf हमारी पार्टी, समाजवादी पार्टी और हमारे नेता अखिलेश यादव राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के किसी भी अपमान को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।

13:08 (IST) 16 Dec 2025

Parliament Winter Session LIVE: कृषि मंत्री ने संसद में पेश किया वीबी-जी राम जी बिल

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को लोकसभा में ग्रामीण रोजगार संबंधी प्रस्तावित कानून, वीबी-जी राम जी विधेयक को पेश करने का प्रस्ताव रखा, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन के मौजूदा ढांचे में सुधार करना है।

12:59 (IST) 16 Dec 2025

Parliament Winter Session LIVE: प्रियंका गांधी ने मनरेगा के नाम बदलने को लेकर बोला हमला

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने मंगलवार को लोकसभा में विकसित भारत – रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) की गारंटी: वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025 का विरोध किया। उन्होंने कहा कि एमजीएनआरईजीए के तहत, सबसे गरीब लोगों को 100 दिनों के रोजगार का अधिकार दिया गया था। और यह विधेयक उस अधिकार को कमजोर करेगा। जिस तरह से उन्होंने इस विधेयक में दो-तीन चीजें जोड़ी हैं, उससे ऐसा लगता है कि उन्होंने दिनों की संख्या बढ़ा दी है। क्या आपने मजदूरी बढ़ा दी है? इस बीच, विपक्षी नेताओं ने संसद परिसर के अंदर विरोध प्रदर्शन किया और एमजीएनआरईजीए अधिनियम का नाम बदलने के सरकार के कदम का विरोध करते हुए कहा कि यह कदम इस प्रमुख ग्रामीण रोजगार योजना की भावना और अधिकार-आधारित ढांचे को कमजोर करता है।

12:55 (IST) 16 Dec 2025

Parliament Winter Session LIVE: उमर अब्दुल्ला के बयान की छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने की तारीफ

जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बयान पर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि वोट चोरी का क्या मतलब है? जब विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन होता है और मतदाता सूची में सुधार की प्रक्रिया शुरू होती है तो आप (कांग्रेस) उसका भी विरोध करते हैं और उसे वोट चोरी कहते हैं। ये दोनों बातें एक साथ नहीं चल सकतीं। उन्होंने (उमर अब्दुल्ला ने) बहुत ही समझदारी से काम लिया है। उन्होंने सही फैसला किया है।

12:48 (IST) 16 Dec 2025

Parliament Winter Session LIVE: दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा के साथ अन्याय का लगाया आरोप

कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, “हमारे साथ घोर अन्याय हुआ है। हरियाणा, जो राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेलों और ओलंपिक में 50% पदक लाता है, उसे नजरअंदाज कर दिया गया है। जब भारत को राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए चुना गया था, तब अहमदाबाद और गुजरात को चुना गया था। अब सारा खेल बजट वहीं खर्च किया जाएगा, लेकिन आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर यह निवेश हरियाणा में किया गया होता तो हमारे एथलीट कितने अधिक पदक जीत सकते थे। एक तरफ हरियाणा को खेलो इंडिया में सबसे कम बजट दिया गया है, और दूसरी तरफ गुजरात को राष्ट्रमंडल और ओलंपिक खेलों के लिए चुना गया है। हम मांग करते हैं कि ये खेल हरियाणा में आयोजित किए जाएं, या कम से कम हरियाणा को सह-मेजबान बनाया जाए ताकि हमारे राज्य में निवेश किया जा सके।”

11:37 (IST) 16 Dec 2025

Parliament Winter Session LIVE: मनरेगा का नाम बदलने को लेकर क्या बोलीं प्रियंका गांधी

एमजीएनआरईजीए को वीबी-जी राम जी से बदलने के मुद्दे पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि नाम बदलने की यह बात मेरी समझ से परे है। यह नया विधेयक कम से कम 100 दिनों तक आय के अधिकार को कमजोर कर देगा। आप जहां भी जाएंगे, एमजीएनआरईजीए कर्मचारी यही कहेंगे कि उन्हें अभी तक उनकी मजदूरी नहीं मिली है।

10:23 (IST) 16 Dec 2025

Parliament Winter Session LIVE: कांग्रेस सांसद ने राज्यसभा में दिया निलंबन प्रस्ताव

संसद का शीतकालीन सत्र में आज कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा के लिए राज्यसभा में निलंबन प्रस्ताव का नोटिस दिया।

09:59 (IST) 16 Dec 2025

Parliament Winter Session LIVE: प्रदूषण को लेकर विपक्ष ने की चर्चा की मांग

संसद का शीतकालीन सत्र में आज कन्याकुमारी लोकसभा सांसद विजय कुमार उर्फ ​​विजय वसंत ने दिल्ली-एनसीआर में गंभीर वायु प्रदूषण संकट पर तत्काल चर्चा की मांग करते हुए संसद में स्थगन प्रस्ताव पेश किया है।

09:48 (IST) 16 Dec 2025

Parliament Winter Session LIVE: वित्त मंत्री आज पेश करेंगी ‘सबका बीमा सबकी सुरक्षा’ बिल

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बीमा अधिनियम, 1938, जीवन बीमा निगम अधिनियम, 1956 और बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण अधिनियम, 1999 में संशोधन हेतु ‘सबका बीमा सबकी रक्षा’ (बीमा कानूनों में संशोधन) विधेयक, 2025 पेश करेंगी।

15:01 (IST) 15 Dec 2025

उन्हें महात्मा गांधी के नाम से भी परेशानी- कांग्रेस सांसद

मनरेगा का नाम बदलने के लिए सरकार द्वारा लाए जा रहे विधेयक पर कांग्रेस सांसद रणजीत रंजन ने कहा, “यह आश्चर्यजनक है कि पहले सत्ताधारी दल भाजपा को कांग्रेस, जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी से दिक्कत थी लेकिन आज उन्हें महात्मा गांधी के नाम से भी परेशानी है.”

14:28 (IST) 15 Dec 2025

रिमोट कंट्रोल अमित शाह के हाथों में ही रहेगा- पवन खेड़ा

नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “अध्यक्ष की नियुक्ति बिना चुनाव के हुई है और उन्हें ‘कार्यकारी अध्यक्ष’ का पदनाम दिया गया है। ‘कार्यकारी अध्यक्ष’ भाजपा का एक सांकेतिक शब्द है, जिसका अर्थ है कि गैर-कार्यकारी केंद्रीय गृह मंत्री भाजपा अध्यक्ष को नियंत्रित करते हैं न कि गृह मंत्रालय का संचालन करते हैं। रिमोट कंट्रोल अमित शाह के हाथों में ही रहेगा, जैसा कि पहले भी होता आया है।”

13:58 (IST) 15 Dec 2025

राहुल गांधी की बात अब कोई नहीं सुनता- भाजपा सांसद

भाजपा सांसद मनन कुमार मिश्रा ने कहा, “राहुल गांधी की बात अब कोई नहीं सुनता. उन्होंने बिहार चुनाव एसआईआर और वोट चोरी के मुद्दों पर लड़ा लेकिन उन्हें सिर्फ छह सीटें मिलीं और आरजेडी भी हार गई. इस मुद्दे पर संसद में चर्चा हुई, लेकिन वे यहां से भाग गए.”

13:25 (IST) 15 Dec 2025

विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान विधेयक लोकसभा में पेश करेंगे धर्मेंद्र प्रधान

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान आज विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान विधेयक लोकसभा में पेश करेंगे। इस विधायक के माध्यम से यूजीसी एआईसीटीई और एनसीटीई को एक संस्थान बनाया जाएगा।

13:24 (IST) 15 Dec 2025
मनरेगा का नाम बदलेगी सरकार

ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान आज लोकसभा में विकसित भारत- गारंटी फोर रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) विधेयक यानी विकसित भारत की राम जी पेश करेंगे। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्र में 125 दिन का रोजगार सुनिश्चित किया जाएगा… यानी मनरेगा का नाम अब विकसित भारत की राम जी हो जाएगा।

यहां पढ़िए पूरी खबर

12:48 (IST) 15 Dec 2025

यह बहुत सोच-समझकर किया गया निर्णय- अरुण गोविल

बिहार के मंत्री नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर भाजपा सांसद अरुण गोविल ने कहा, “यह बहुत अच्छा निर्णय लिया गया है। वे पांच बार विधायक रह चुके हैं, युवा मोर्चे के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके पास काफी अनुभव है अगर संसदीय बोर्ड ने उन्हें अध्यक्ष बनाया है तो यह बहुत सोच-समझकर किया गया निर्णय है। यह बहुत अच्छी बात है।”

12:13 (IST) 15 Dec 2025

Parliament Session LIVE Updates: यह बेबुनियाद ड्रामा- केसी वेणुगोपाल

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा द्वारा सोनिया गांधी से माफी मांगने पर केसी वेणुगोपाल ने कहा, “यह बेबुनियाद ड्रामा है जो उन्होंने आज खड़ा किया है क्योंकि हमने कल दिल्ली में एक सफल रैली आयोजित की थी। मैंने किरेन रिजिजू जी से पूछा – क्या किसी कांग्रेस नेता ने कुछ कहा था? उन्होंने कहा कि रैली में कुछ लोगों ने ऐसा कहा था। यह निराधार है। किसी भी राजनीतिक नेता के खिलाफ अस्वीकार्य भाषा का प्रयोग करना हमारी परंपरा नहीं है, चाहे वे हमारे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी ही क्यों न हों। दूसरी ओर, हम देख सकते हैं कि अमित शाह जी ने पिछले सप्ताह संसद में किस भाषा का प्रयोग किया था।”

11:41 (IST) 15 Dec 2025

लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव

कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने सोमवार को लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए दिल्ली-एनसीआर में गंभीर वायु प्रदूषण पर तत्काल चर्चा की मांग की और राष्ट्रीय जन स्वास्थ्य आपातकाल घोषित करने का अनुरोध किया।

11:29 (IST) 15 Dec 2025

खड़गे और राहुल गांधी माफी मांगे- किरेन रीजीजू

केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कथित रूप से दी गई धमकी के लिए माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री को धमकी दिए जाने के लिए माफी मांगनी चाहिए। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुखद है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी की कब्र खोदने की सार्वजनिक तौर पर धमकी दी।’’

11:27 (IST) 15 Dec 2025

Parliament Session LIVE Updates: राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित

कांग्रेस की एक रैली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने को लेकर सत्तापक्ष के विरोध के कारण सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक स्थगित।

11:17 (IST) 15 Dec 2025

भाजपा कभी भी चुनावों को ध्यान में रखकर कोई कदम नहीं उठाती- पंकज चौधरी

2027 के विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा की रणनीति के बारे में बात करते हुए नव निर्वाचित राज्य भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी ने कहा, “हमें किसी भी तरह की चुनौतियों का सामना नहीं करना पड़ रहा है और भाजपा कभी भी चुनावों को ध्यान में रखकर कोई कदम नहीं उठाती है। हमारी पार्टी और कार्यकर्ता प्रत्येक चुनाव समाप्त होने के तुरंत बाद काम शुरू कर देते हैं। हम जिम्मेदारी निभाते हैं और 2017 (राज्य चुनावों) की तुलना में बेहतर परिणाम प्राप्त करने का प्रयास करेंगे।”

11:15 (IST) 15 Dec 2025

Parliament Session LIVE Updates: हम नई पीढ़ी को लेकर आए हैं- गिरिराज सिंह

बिहार के मंत्री नितिन नबीन को भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “यह बिहार के लिए बहुत बड़ा सम्मान है। पहली बार बिहार को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। मैं पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करता हूं। यह कांग्रेस पार्टी नहीं है जो नेहरू परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। वे एक 80 वर्षीय व्यक्ति को लेकर आए हैं जबकि हम नई पीढ़ी को लेकर आए हैं। आने वाले दिनों में वे देश के युवाओं में नई ऊर्जा का संचार करेंगे।”

11:11 (IST) 15 Dec 2025

Parliament Session LIVE Updates: राज्यसभा में पीएम मोदी को अपशब्द कहने पर हंगामा

राज्यसभा में पीएम मोदी को अपशब्द कहने पर हंगामा हुआ है. जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की रैली में पीएम का अपमान हुआ है. कांग्रेस ने राजनीति का स्तर गिराया है. सोनिया गांधी को इसके लिए माफी मांगना चाहिए.