Parliament Session Day 9: संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। लोकसभा के अंदर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने टीएमसी सांसद पर ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया। उन्होंने इसकी शिकायत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से की। इस मामले पर हंगामा हो गया है। वहीं टीएमसी सांसद सौगात रॉय ने बताया कि हम सदन परिसर के अंदर ही सीक्रेट पी सकते हैं। लोकसभा और राज्यसभा में चुनावी सुधारों और वंदे मातरम पर बीते दिनों अहम चर्चा हुई। इस बीच गुरुवार को राज्यसभा में वंदे मातरम पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में 80 से अधिक सांसदों ने वंदे मातरम पर अपने विचार रखे हैं, जो दर्शाता है कि यह विषय आज भी उतना ही प्रासंगिक और प्रेरणादायक है। संसद के शीतकालीन सत्र से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com
संसद के शीतकालीन सत्र से जुड़ी तमाम बड़ी अपडेट्स के लिए बने रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
प्रधानमंत्री मोदी ने एनडीए सांसदों को दिया डिनर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, “आज शाम लोक कल्याण मार्ग 7 पर एनडीए सांसदों को रात्रिभोज पर आमंत्रित करना अत्यंत प्रसन्नता का विषय रहा। एनडीए परिवार सुशासन, राष्ट्रीय विकास और क्षेत्रीय आकांक्षाओं के प्रति साझा प्रतिबद्धता का प्रतिनिधित्व करता है। हम सब मिलकर आने वाले वर्षों में अपने राष्ट्र के विकास पथ को सुदृढ़ करने के लिए कार्य करते रहेंगे।”
हम सदन परिसर के अंदर ई-सिगरेट पी सकते- टीएमसी सांसद
सदन के अंदर ई-सिगरेट के विवाद पर टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने कहा, “हम सदन परिसर के अंदर ई-सिगरेट पी सकते हैं। हम इमारत के अंदर धूम्रपान नहीं कर सकते, लेकिन बाहर कर सकते हैं।”
ई-सिगरेट पर 2019 में प्रतिबंध लगा दिया गया था- केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
सदन में ई-सिगरेट के इस्तेमाल को लेकर हुए विवाद पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने यह मुद्दा उठाया था। ई-सिगरेट पर 2019 में प्रतिबंध लगा दिया गया था, और अगर कोई सांसद सदन के अंदर ई-सिगरेट पीता है, तो इससे सदन की गरिमा को ठेस पहुंचती है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। इससे पता चलता है कि वे (टीएमसी) सदन का कितना सम्मान करते हैं।”
सांसद हनुमान बेनीवाल का बड़ा बयान
आरएलपी अध्यक्ष और सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा, “हनुमानगढ़ के तिब्बी क्षेत्र में बन रही इथेनॉल फैक्ट्री राजस्थान के एक भाजपा मंत्री की मिलीभगत से बन रही है। इसलिए वहां की सरकार इसे जबरन बनवाना चाहती है, जबकि किसान इसे नहीं चाहते। अगर यह फैक्ट्री बन जाती है, तो न केवल पानी बर्बाद होगा, बल्कि इससे निकलने वाला धुआं भी पर्यावरण को नुकसान पहुंचाएगा। किसानों पर लाठीचार्ज किया गया, जिनमें से कई घायल हो गए। मैंने सदन में यह मुद्दा उठाया और मामले की गहन जांच के बाद इथेनॉल फैक्ट्री को बंद करने की मांग की।”
क्या अमित शाह या उनके पूर्वजों की स्वतंत्रता संग्राम में कोई भूमिका है?- कांग्रेस नेता शकील अहमद खान
संसद में गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने कहा, “क्या अमित शाह या उनके पूर्वजों की इसमें (स्वतंत्रता संग्राम में) कोई भूमिका है? उन्हें उस सवाल का जवाब देना होगा जो विपक्ष आज पूछ रहा है। यह तानाशाही की भाषा है।”
नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी से निलंबित किए जाने पर क्या बोले पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष
नवजोत कौर सिद्धू को पार्टी से निलंबित किए जाने पर पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने कहा, “मैं अध्यक्ष के रूप में अपना कर्तव्य निभा रहा हूं। मुझे अध्यक्ष के रूप में अपना कर्तव्य निभाना ही होगा”
‘एक देश, एक चुनाव’ संबंधी संसदीय समिति का कार्यकाल बढ़ाया गया
लोकसभा ने उन विधेयकों पर विचार कर रही संसदीय समिति का कार्यकाल बृहस्पतिवार को बढ़ा दिया, जिनमें लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के लिए एक साथ चुनाव कराने का प्रावधान है। समिति के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024 और केंद्र शासित प्रदेश विधि (संशोधन) विधेयक, 2024 संबंधी संयुक्त समिति के कार्यकाल को वर्ष 2026 के बजट सत्र के आखिरी सप्ताह के पहले दिन तक बढ़ाने की मांग करते हुए प्रस्ताव पेश किया।
सरकार वंदे मातरम् पर चर्चा के जरिये नेहरू की छवि धूमिल करना नहीं चाहती- जेपी नड्डा
कांग्रेस को अवसरवादी बताते हुए केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा ने राज्यसभा में कहा कि सरकार का इरादा उच्च सदन में ‘वंदे मातरम्’ पर बहस के दौरान भारत के ऐतिहासिक तथ्यों को सही प्रकार से रखना था। उन्होंने कहा कि सरकार ‘वंदे मातरम्’ पर चर्चा के जरिये पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की छवि धूमिल करना नहीं चाहती
संसद में अमित शाह बहुत नर्वस थे- राहुल
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि लोकसभा में बुधवार को अपनी बात रखते हुए गृह मंत्री अमित शाह बहुत ‘नर्वस’ नजर आए तथा उन्होंने बहस की चुनौती पर कोई जवाब नहीं दिया। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह पूरे देश ने देखा कि अमित शाह मानसिक रूप से बहुत दबाव में हैं।
Parliament Session LIVE: एसआईआर को लेकर जल्दबाजी क्यों- चंद्रशेखर आज़ाद
आज़ाद समाज पार्टी (कांशी राम) के अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कहा, “चुनावों के दौरान खर्च की जा रही धनराशि का मतलब है कि उसके बाद किसी गरीब का बेटा कभी आगे नहीं बढ़ पाएगा. मतदान का अधिकार हमारी शक्ति है और इसे छीनने का प्रयास किया जा रहा है. मेरा मानना है कि सरकार अप्रत्यक्ष रूप से दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को उनके मतदान के अधिकार से वंचित करना चाहती है. एसआईआर को लेकर इतनी जल्दबाजी क्यों है?”
राहुल गांधी की रणनीति है कि वे आते हैं और चले जाते हैं- गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “राहुल गांधी की रणनीति है कि वे आते हैं और चले जाते हैं। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के बोलने पर वे उठकर चले जाते हैं, यही उनकी लोकतंत्र की परिभाषा है। उनमें सच सुनने की हिम्मत नहीं है। कल केंद्रीय गृह मंत्री की बात सुनकर उन्हें बुरा लगा। मेरा मानना है कि राहुल गांधी को यह आदत छोड़नी पड़ेगी। गृह मंत्री के भाषण से पूरा नेहरू परिवार हिल गया।”
अनुराग ठाकुर ने TMC सांसद पर सदन में सिगरेट पीने का आरोप लगाया
लोकसभा में ई सिगरेट को लेकर हंगामा मच गया है. बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने TMC सांसद पर सदन में सिगरेट पीने का आरोप लगाया है. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि मामला संज्ञान में आया तो एक्शन लिया जाएगा.
Parliament Session LIVE: चुनाव आयोग को एसआईआर कराने का कानूनी अधिकार क्या- मनीष तिवारी
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी कहते हैं, “अगर चुनाव आयोग को वाकई चिंता है तो उसे यह सोचना चाहिए कि विपक्ष ने आयोग पर से अपना भरोसा क्यों खो दिया है। दूसरा सवाल यह है कि चुनाव आयोग को एसआईआर कराने का कानूनी अधिकार क्या है? यह पूरी तरह से अवैध प्रक्रिया है जो लोकतंत्र को कमजोर करती है।”
अमित शाह के कल संसद में दिए गए भाषण पर क्या बोले भाजपा सांसद
अमित शाह के कल संसद में दिए गए भाषण पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “कांग्रेस पार्टी, उनके नेता राहुल गांधी और विपक्षी दल एसआईआर के बारे में जो झूठ फैला रहे थे और अराजकता की स्थिति पैदा करने में लगे हुए थे. केंद्रीय गृह मंत्री ने कल संसद में अपने भाषण में उनके सभी झूठे दावों का पर्दाफाश कर दिया.”
अमित शाह ने चुनावी सुधारों पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेताओं को ही घसीटा- प्रियंका चतुर्वेदी
कल लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया और उन्होंने चुनावी सुधारों पर चर्चा के दौरान कांग्रेस नेताओं को ही घसीटा। वे विषय से भटक रहे थे और गोलमोल बातें कर रहे थे क्योंकि उनके पास कोई जवाब नहीं था। उन्होंने कई असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया, जिससे स्पष्ट होता है कि चुनावी सुधारों पर उनके पास कोई जवाब नहीं था।”
Parliament Session LIVE: वह देश के गृह मंत्री हैं, कुछ भी कह सकते- रामगोपाल यादव
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कल लोकसभा में दिए गए भाषण पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, “वह देश के गृह मंत्री हैं, वे कुछ भी कह सकते हैं। हालांकि, यह ऐसी बात है जो नहीं कही जानी चाहिए थी। देश के गृह मंत्री राष्ट्र की एकता के प्रतीक होते हैं और अगर गृह मंत्री ऐसी कोई बात कहते हैं जो देश को विभाजित करती है तो यह सही नहीं है।”
Parliament Session LIVE Updates: कल्पना नहीं की थी कि लोकसभा में बहस का स्तर इसना गिर जाएगा- मनोज झा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कल लोकसभा में दिए गए भाषण पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, “पहले हमने चुनाव आयोग से संपर्क किया लेकिन वहां से कोई हल नहीं निकला, जिसके बाद हमें सर्वोच्च न्यायालय जाना पड़ा. मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि लोकसभा में बहस का स्तर इस हद तक गिर जाएगा. मुझे लगता है कि बहस की वह बुनियाद ही गायब है जो समग्र रूप से होनी चाहिए थी.”
Parliament Session LIVE: राहुल को अमित शाह का जवाब
अमित शाह जब चुनावी सुधारों पर बोल रहे थे तब राहुल गांधी ने गृह मंत्री को SIR पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिबेट की चुनौती दे दी। इस बीच अमित शाह ने कहा कि मैं पिछले 30 साल से संसद या विधानसभा में चुनकर आ रहा हूं, ऐसा कभी नहीं हुआ। अमित शाह ने कहा कि मेरे बोलने का क्रम मैं तय करूंगा आप नहीं।
Parliament Session LIVE: संसद के नियमों के अनुसार चर्चा के लिए हम तैयार रहते- अमित शाह
अमित शाह ने कहा, “चुनावों में सुधार पर चर्चा के लिए सत्र की शुरुआत में दो दिन गतिरोध भी हुआ। इससे एक प्रकार की गैरसमझ, गलत धारणा जनता पर पड़ी कि हम लोग ये चर्चा नहीं चाहते हैं। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि संसद इस देश की चर्चा का सबसे बड़ी पंचायत है, और हम भाजपा—एनडीए वाले चर्चा से कभी नहीं भागते। कोई भी मुद्दा हो, संसद के नियमों के अनुसार चर्चा के लिए हम तैयार रहते हैं।”
Parliament Session LIVE: 2004 तक SIR का कभी विरोध नहीं हुआ- अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 2004 तक SIR का कभी विरोध नहीं हुआ, लेकिन पिछले 4 महीने से विपक्ष झूठ फैला रहा है। उन्होंने कहा SIR केवल मतदाता सूची का शुद्धिकरण है।
Parliament Session LIVE: घुसपैठियों को वोट का अधिकार नहीं होना चाहिए- अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोई भी राज्य का मुख्यमंत्री या देश का प्रधानमंत्री सुरक्षित रह सकता है, जब घुसपैठिए उनका चुनाव करेंगे। अमित शाह ने कहा कि वोट देने का अधिकार विदेशियों को नहीं होना चाहिए।
Parliament Session LIVE: EC ने नियम तब बनाए थे, जब बीजेपी नहीं थी- अमित शाह
लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह चुनावी सुधारो पर बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने सवाल पूछे और उसका जवाब हमें देना पड़ेगा। उन्होंने कहा, “EC ने नियम तब बनाए थे, जब बीजेपी नहीं थी। चुनाव से जुड़े काम के लिए EC जिम्मेदार है।”
प्रधानमंत्री मोदी खुद शीतकालीन सत्र के दौरान विदेश यात्रा पर गए थे- इमरान प्रतापगढ़ी
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा की भाजपा की आलोचना पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी खुद शीतकालीन सत्र के दौरान विदेश यात्रा पर गए थे। प्रधानमंत्री मोदी महंगाई, इंडिगो संकट या मणिपुर के बारे में बात नहीं करते। सरकार मुख्य मुद्दों पर चर्चा नहीं करती, बल्कि राहुल गांधी की विदेश यात्रा को लेकर ज्यादा चिंतित है।”
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने राहुल को घेरा
केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा, “उन्होंने (राहुल गांधी) चुनावी सुधारों के लिए पदयात्रा की और बिहार चुनावों को एसआईआर पर केंद्रित रखा। बिहार चुनावों की जनमत इस बात का प्रतीक है कि जनता ने न केवल प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं को स्वीकार किया है, बल्कि एसआईआर का समर्थन भी किया है। जब परिणाम उनके (कांग्रेस के) पक्ष में होते हैं, तो ईवीएम अच्छी बात है, लेकिन जब परिणाम उनके पक्ष में नहीं होते, तो वे ईवीएम, एसआईआर और चुनाव आयोग को दोष देते हैं।”
पीएम मोदी, अमित शाह और राहुल गांधी ने की मीटिंग
पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अगले मुख्य सूचना आयुक्त के चयन के लिए एक बंद कमरे में बैठक की है।
अहंकार के सिवा राहुल गांधी के पास कुछ नहीं बचा- गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “विनाश काले, विपरीत बुद्धि। राहुल गांधी ‘विवाद विद्या’ के उस्ताद हैं। उन्हें न तो संविधान में विश्वास है और न ही संवैधानिक संस्थाओं में। अहंकार के सिवा उनके पास कुछ नहीं बचा। वे हताश हैं, इस बात से हताश कि सत्ता एक गरीब के बेटे नरेंद्र मोदी जी के हाथों में है। इसी हताशा में वे मुख्य न्यायाधीश को निशाना बनाते रहते हैं या वोटर धोखाधड़ी का आरोप लगाते रहते हैं। लेकिन कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश या तेलंगाना जैसे राज्यों में चुनाव जीतने के बाद क्या उन्होंने कभी जनादेश को अस्वीकार किया और कहा कि वे इसे स्वीकार नहीं करेंगे? अगर उन्होंने ऐसा एक बार भी किया होता, तो इस देश की जनता उनके दावों को समझ सकती थी।”
स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सांप्रदायिकता को आरएसएस ने भड़काया था- जयराम रमेश
राज्यसभा में वंदे मातरम पर बहस के दौरान कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, “स्वतंत्रता संग्राम के दौरान सांप्रदायिकता को कांग्रेस ने नहीं, बल्कि आरएसएस ने भड़काया था।”
चुनाव आयोग की नियुक्ति के लिए गठित समिति को लेकर क्या बोले रविशंकर प्रसाद
मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयोग की नियुक्ति के लिए गठित चुनाव समिति से मुख्य न्यायाधीश को बाहर रखने पर कांग्रेस द्वारा सरकार से सवाल किए जाने के जवाब में, भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद कहते हैं, “जब प्रधानमंत्री को परमाणु बटन सौंपने में भरोसा किया जा सकता है, तो एक अच्छे मुख्य चुनाव आयुक्त या चुनाव आयोग के चयन में ऐसा क्यों नहीं किया जा सकता?”
राहुल गांधी एक सीरियल ड्रामा आर्टिस्ट हैं- शाइना एनसी
शिवसेना नेता शायना एनसी ने कहा, “राहुल गांधी एक सीरियल ड्रामा आर्टिस्ट हैं, कभी सीईसी चयन समिति पर सवाल उठाते हैं, कभी चुनाव आयोग पर, कभी ईवीएम पर, कभी मतदाताओं पर, कभी सीसीटीवी पर, कभी एसआईआर पर। मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि हर चुनाव में हारने और इस तरह के झूठे नैरेटिव फैलाने के साथ-साथ आपको वंदे मातरम जैसी जरूरी बहसों में भी हिस्सा लेना चाहिए।”
राहुल गांधी के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है- रामदास अठावले
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा, “बाबासाहेब द्वारा दिए गए संविधान ने चुनाव आयोग को अधिकार दिए हैं, इसका सरकार से कोई लेना-देना नहीं है। राहुल गांधी के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है। अगर उन्हें चुनाव आयोग से कोई समस्या है, तो कांग्रेस पार्टी को इस पर कुछ सुझाव देने चाहिए। राहुल गांधी सिर्फ आरोप लगा रहे हैं; इस पर सकारात्मक चर्चा होनी चाहिए।”
