Winter Session of Parliament 2022: संसद के शीतकालीन सत्र (Parliament Session) का मंगलवार (20 दिसंबर, 2022) को 10वां दिन है। संसद में आज का दिन काफी हंगामे भरा रहा। एक तरफ तवांग को लेकर विपक्ष केंद्र पर हावी है, तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को लेकर भी खूब हंगामा हुआ। इस बीच लोकसभा में सर्वसम्मित से एक बिल पास हुआ। संसद में आज ‘एंटी मैरिटाइम्स पाइरेसी बिल-2019’ पेश किया गया, जिस पर सभी की सहमति देखने को मिली। इस बिल को सर्वसम्मित से ध्वनिमत के साथ पास किया गया।

संसद की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस समेत विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी। इसके चलते लोकसभा में प्रश्नकाल की शुरुआत से ही हंगामा होने लगा। हंगामे के कारण लोकसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आपत्तिजनक बयान को लेकर राज्यसभा में हंगामा हुआ। जहां बीजेपी खड़गे की माफी की मांग कर रही है, तो खड़गे का कहना है कि उन्होंने यह बयान सदन के बाहर दिया है। इस बीच राज्यसभा के सभापित जगदीप धनखड़ ने सांसदों को नसीहत दी कि इस तरह सदन की छवि खराब होती है।

मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) के बयान पर सदन में हंगामा

उन्होंने कहा कि सदन से बाहर के लोग हमें देख कर हंसते होंगे। यह बहुत गलत बात है इससे संसद की छवि खराब होती है। मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर राज्यसभा में हंगामा हो रहा है। सांसदों ने उनकी माफी की मांग की है। इस बीच सदन में काफी शोर-शराबा होने लगा, जिस पर सदन के सभापति जगदीप घनखड़ ने नाराजगी जताई।

पीयूष गोयल ने मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान का मुद्दा उठाते हुए उनसे माफी की मांग की और कहा कि वे इस तरह के बयान देकर लोगों में असत्य फैला रहे हैं। इसलिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए। वहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे ने माफी से इनकार कर दिया है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “मैंने जो कहा वह राजनीतिक रूप से सदन के बाहर था भीतर नहीं। उस पर यहां चर्चा करने की जरूरत नहीं है। मैं अभी भी कह सकता हूं कि स्वतंत्रता संग्राम में उनकी कोई भूमिका नहीं थी।”

खड़गे ने राजस्थान के दौरान भाषण में बीजेपी पर हमला बोला था। उन्होंने कहा, “हमने देश को आजादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की कुर्बानी दी। हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा है? क्या(किसी ने) कोई कुर्बानी दी है? नहीं”

इस दौरान, सरकार ने लोकसभा में कहा कि भारत के रजिस्ट्रार जनरल और जनगणना आयुक्त के कार्यालय के डेटा सेंटर में कोई साइबर हमला या डेटा हैकिंग की घटना नहीं देखी गई है। सरकार ने लोकसभा को सूचित किया कि जनगणना के आंकड़ों की सुरक्षा और संरक्षा के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा दृष्टिकोण अपनाया गया है।

बीजेपी ने की संसदीय दल की बैठक

संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मौजूदगी में भारतीय जनता पार्टी की संसदीय दल की बैठक हुई। इस बैठक में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर (Dr Jaishankar Prasad), संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी (Pralhad Joshi) और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) एवं वी मुरलीधरन (V Muraleedharan) संसदीय दल की बैठक (Parliamentary Meeting) शामिल हुए। विपक्ष इस मुद्दे को लेकर लगातार केंद्र को घेर रहा है। विपक्ष के आरोपों की काट कैसी निकाली जाए, इसकी रणनीति बनाने के लिए बीजेपी ने संसदीय दल की बैठक की है।

तवांग में भारतीय और चीनी सेना के बीच झड़प के बाद से विपक्ष लगातार संसद में भारत-चीन सीमा का मुद्दा उठा रहा है। आज भी विपक्ष ने जोर-शोर से यह मुद्दा उठाया।

ससंद में आज के मेन्यू में बाजरे से बनी खाद्य सामग्री शामिल की गई

संसद में मंगलवार को दोपहर के मेन्यू में बाजरा से बनी खाद्य सामग्री शामिल की गई। इससे पहले, भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम ने अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष 2023 मनाने पर जोर दिया और बाजरा के माध्यम से पोषण अभियान को बढ़ावा देने के तरीके सुझाए।