Parliament Today News, Delhi Riots/Violence Over CAA Protest Today Latest News Updates: लोकसभा की कार्यवाही 4 बजे शुरू हुई, लेकिन विपक्षी सांसदों ने विरोध शुरू कर दिया, जिसके बाद तुरंत ही संसद की कार्यवाही को फिर से आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले दिल्ली हिंसा के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस पर लोकसभा की कार्यवाही शाम 4 बजे तक और राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।
राज्यसभा में पिछले दिनों दिल्ली में हुई हिंसा के मुद्दे पर चर्चा को लेकर संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। एक बार के स्थगन के बाद दोपहर दो बजे जब बैठक फिर शुरू हुई तो उप सभापति हरिवंश ने केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय विधेयक को चर्चा एवं पारित कराने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का नाम पुकारा। इसी बीच आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और वाम दलों के कई सदस्य नारेबाजी करते हुए आसन के समक्ष आ गये।
विधेयक को चर्चा के लिए पेश करने के बाद निशंक ने इसके बारे में सदन को जानकारी देना शुरू किया। हंगामे के बीच मानव संसाधन विकास मंत्री ने जब अपनी बात को जारी रखा तो कांग्रेस नेता जयराम रमेश को सत्ता पक्ष के कई सदस्यों से बात करते हुए देखा गया।
इस बीच, सत्ता पक्ष की सबसे अग्रिम पंक्ति में जहां निशंक अपनी बात रख रहे थे, उनके सामने विपक्ष के कई सदस्यों ने आकर नारेबाजी शुरू कर दी। हालांकि इसके बावजूद निशंक ने अपनी बात को जारी रखा।
इसके बाद गहलोत एवं अन्य केन्द्रीय मंत्रियों द्वारा किये गये संकेत का पालन करते हुए निशंक अपने कागजात लेकर पहली पंक्ति से तीसरी पंक्ति में आ गये और उन्होंने वहां से अपनी बात पूरी की। इस प्रकार निशंक विधेयक पर हंगामे के बीच करीब 15 मिनट तक लगातार बोलते रहे।
उनके बाद भाजपा के सत्यनारायण जटिया हंगामे के बीच ही बोले और फिर उपसभापति ने दोपहर करीब ढाई बजे बैठक को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया।
आप राज्यसभा की कार्यवाही यहां भी लाइव देख सकते हैं-


हंगामे के चलते लोकसभा की कार्यवाही भी मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इससे पहले लोकसभा शाम 4 बजे तक स्थगित हुई थी। 4 बजे कार्यवाही शुरू होने के साथ ही हंगामा फिर से शुरू हो गया। ऐसे में आधे घंटे के लिए फिर कार्यवाही स्थगित कर दी गई। अब मंगलवार तक के लिए इसे स्थगित कर दिया गया है।
लोकसभा की कार्यवाही शाम चार बजे फिर से शुरू हुई, लेकिन कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद एक बार फिर से सदन की कार्यवाही को आधे घंटे के लिए स्थगित कर दिया गया है।
दोपहर तीन बजे लोकसभा की बैठक फिर से आरंभ होने पर कांग्रेस के सदस्य के निकट पहुंचकर नारेबाजी करने लगे जिस पर पीठासीन सभापति रमा देवी ने सदन की कार्यवाही शाम चार बजे तक के लिए स्थगित कर दी।वहीं राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के बाद की परिस्थितियों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से जरूरतमंदों के ब्योरे उपल्बध कराने को कहा ताकि उन तक सरकारी एजेंसियों से तत्काल मदद पहुंचाई जा सके। केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘हम सभी जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। अगर आप किसी जरूरतमंद को जानते हैं तो हैशटैग दिल्ली रिलीफ का प्रयोग कर हम तक पहुंचें। कृपया सही पता/ फोन नंबर का उल्लेख करें ताकि हम उन तक पहुंच सकें। हम हमारी एजेंसियों की ओर से तत्काल मदद सुनिश्चित करेंगे।’’ उत्तरपूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, चांदबाग, शिव विहार, भजनपुरा, यमुना विहार और मुस्ताफाबाद इलाकों में ंिहसा में कम से कम 42 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक लोग घायल हो गए थे।
तृणमूल कांग्रेस (TMC), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), द्रविड़ मुनेत्र कजगम (DMK) ने दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलने के बाद दूसरा चरण दो मार्च से तीन अप्रैल तक चलेगा।
इस मुद्दे पर माकपा के के.के. रागेश द्वारा राज्यसभा सचिवालय को भेजे नोटिस में सोमवार को सदन की कार्यवाही स्थगित कर दिल्ली दंगों के मुद्दे पर सभापति से चर्चा कराने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि दिल्ली दंगों में 42 निर्दोष लोगों की जान चली गई और लगभग 200 लोग घायल हुए। इसे जनहित से जुड़ा गम्भीर विषय बताते हुए तीनों सदस्यों ने इस पर चर्चा कराने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और राजद सहित अन्य दलों के सदस्यों ने भी रविवार को कहा था कि वे इस मुद्दे को संसद में जोरशोर से उठाएंगे। इसके मद्देनजर संसद के दोनों सदनों की बैठक हंगामेदार रहने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
दिल्ली हिंसा को लेकर संसद में स्थगन प्रस्ताव नोटिस देने पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कुछ लोग जो है सड़क पर दंगा करवा के संसद में पंगा लेना चाहते हैं। आपने किस प्रावधान, नियम के तहत नोटिस दिया है। चेयरमैन साहब, स्पीकर तय करेंगे कि उस पर किस तरह से बहस या चर्चा होगी'
पूर्वोत्तर दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर AAP सांसद संजय सिंह ने राज्यसभा में नियम: 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया।
पूर्वोत्तर दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर CPI(M) सांसद के.के. रागेश ने राज्यसभा में नियम: 267 के तहत सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय विधेयक 2019 को आज राज्यसभा में आगे बढ़ाएंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (संशोधन) विधेयक 2020 को आज लोकसभा में पेश करेंगे।
तृणमूल कांग्रेस (TMC), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP), द्रविड़ मुनेत्र कजगम (DMK) ने दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबित दिल्ली दंगों में अभी तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 38 लोग जीटीबी हॉस्पिटल, तीन लोक नायक हॉस्पिटल, एक जेपीसी हॉस्पिटल और चार आरएमएल हॉस्पिटल से हैं।