पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर विवाद बढ़ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने मंगलवार को सैन्य अभियान के नामों पर बयान दिया था। चव्हाण ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर सैन्य और सुरक्षा अभियानों को हिंदू नाम देकर ध्रुवीकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पार्टी अपने हर काम में हिंदुत्व का घालमेल करना चाहती है। इस बयान के बाद विवाद गहरा गया है। पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा है कि वे अपने बयान पर सही समय पर बोलेंगे।
अमित शाह ने कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के एक बयान का उल्लेख किया जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार को ऑपरेशन का धार्मिक नाम रखने के अलावा कुछ नहीं आता। इसके जवाब में गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को यह नहीं मालूम है कि शिवाजी महाराज ने मुगलों के खिलाफ जो लड़ाई लड़ी थी, उनकी सेना का युद्धघोष ‘‘हर हर महादेव’’ ही था।
शाह ने कहा कि हमारी सेनाओं की विभिन्न डिवीजनों के युद्ध घोष देवी देवताओं के नाम पर हैं, जिसे भाजपा ने नहीं रखा। उन्होंने कहा कि विपक्ष पूछ रहा है कि आतंकवादी आज ही क्यों मारे गये? अमित शाह ने प्रति प्रश्न किया ‘आप आतंकवादियों को कितना जिंदा रखना चाहते हैं?’
Parliament Monsoon Session LIVE
पृथ्वीराज चव्हाण का ‘ऑपरेशन महादेव’ को लेकर बयान
पृथ्वीराज चव्हाण का यह बयान ‘ऑपरेशन महादेव’ को लेकर आया है जो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में अप्रैल में हुए आतंकी हमले के तीन आतंकियों को मार गिराने के लिए सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई का कोडनेम था। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का आरोप लगाया।
चव्हाण ने पूछा, उन्हें धार्मिक प्रतीकों के नाम पर अभियानों के नामकरण के अलावा कुछ नहीं आता। वे अपने हर काम में धार्मिक कट्टरवाद भर देते हैं। मैंने विभिन्न देशों के युद्धों के बारे में पढ़ा है। हालांकि मैं इतिहासकार नहीं हूं लेकिन चाहे विश्व युद्ध हो या कोई और युद्ध, क्या किसी ने अभियानों के लिए ईसाई नामों का इस्तेमाल किया है?
कांग्रेस नेता ने कहा कि ऑपरेशन का नाम मायने नहीं रखता
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा जो कुछ भी करते हैं उसमें हिंदुत्व का घालमेल करना चाहते हैं। वे स्थिति को हिंदू बनाम मुस्लिम संघर्ष में ध्रुवीकृत करने की कोशिश कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर, इसका क्या मतलब है? यह सिर्फ एक हिंदू अवधारणा है, कोई वैश्विक अवधारणा नहीं। ऑपरेशन का नाम मायने नहीं रखता। पढ़ें- शाह से तीखी नोकझोंक के दौरान खड़गे ने उपसभापति से क्या कहा?