लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा की जा रही है जिसकी शुरुआत रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने की। इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि पहलगाम हमले के तुरंत बाद, हमारे सशस्त्र बलों ने कार्रवाई की और नौ आतंकवादी ठिकानों पर सटीक निशाना साधा, जिसमें 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए। वहीं, दूसरी ओर विपक्ष की ओर से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई और टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। कल्याण बनर्जी ने बंगाली भाषा में बोलते हुए सरकार और सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल उठाए। आइए जानते हैं उनके भाषण की बड़ी बातें।

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी कहते हैं, “हमने सोचा था कि हम युद्ध जीतेंगे और पाकिस्तान को सबक सिखाएंगे। हमने युद्ध विराम की घोषणा क्यों की? क्या हमने कभी ऐसा देखा है कि जब खिलाड़ी शतक बनाने वाला हो तो पारी घोषित कर दी जाए? उन्होंने भी ऐसा ही किया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि उनके हस्तक्षेप के बाद युद्ध विराम पर सहमति बनी। अगर यह गलत है। तो पीएम मोदी ने पोस्ट करके क्यों नहीं कहा कि यह गलत है? हमने अमेरिकी राष्ट्रपति के दबाव में युद्ध विराम की घोषणा क्यों की?”

सदन में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलते हुए टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, “पीएम मोदी, आप एक बार अपने ‘एक्स’ हैंडल पर यह क्यों नहीं पोस्ट कर सकते थे कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने जो कुछ भी कहा वह गलत है जैसे ही आप अमेरिकी राष्ट्रपति के सामने खड़े होते हैं, आपकी ऊंचाई 5 फीट कम हो जाती है और आपकी छाती 56 इंच से घटकर 36 इंच हो जाती है। आप अमेरिकी राष्ट्रपति से इतना डरते क्यों हैं?”

पढ़ें- LIVE: लोकसभा में एस जयशंकर ने दी ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने अमित शाह पर साधा निशाना

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा, “4 आतंकवादी वहां कैसे आए, 4 सशस्त्र आतंकियों ने आकर 26 लोगों को मार दिया, हमारे सैनिक कहां थे? हमारे BSF क्या कर रहे थे, हमारी CISF कहां थी? अमित शाह कहां थे? माननीय गृह मंत्री कहां थे?  हमारे बीआईएसएफ़-सीआईएसएफ़ की विफलता के चलते उन 26 लोगों की जान गई है। इतना ही नहीं 26 लोगों की जान लेकर ये आतंकी टहलते-टहलते पाकिस्तान चले गए और हमारे BSF-CISF हाथ पर हाथ धरे बैठे रह गए।”

कल्याण बनर्जी ने कहा कि अमित शाह जी चले गए, ऐसा लापरवाह गृह मंत्रालय पहले किसी ने नहीं देखा है। इसका दायित्व प्रधानमंत्री को लेना चाहिए, इसका दायित्व गृहमंत्री को लेना चाहिए। इन्हें 140 करोड़ भारतीयों के सामने हाथ जोड़कर मानना चाहिए कि इनकी लापरवाही के चलते 26 लोगों की जान गई है। टीएमसी सांसद ने लोकसभा में कहा कि ये लोग एक आतंकी खोज नहीं पाये, बोलते हैं 100 आतंकियों को मारा है, उनमें से वो 4 आतंकी कहां हैं, उनका नाम बताओ ना। पढ़ें- ऑपरेशन सिंदूर पर बोल रहे थे एस जयशंकर तभी विपक्ष पर भड़क गए अमित शाह