लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा की जा रही है। सोमवार को ऑपरेशन सिंदूर पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर के बाद गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में सरकार का पक्ष रखा। वहीं, दूसरी ओर राहुल गांधी, अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी ने पहलगाम हमले को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। आइए जानते हैं लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें।
1 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा में कहा, यह विजयोत्सव आतंकी मुख्यालय को मिट्टी मिलाने और सिंदूर का सौगंध पूरा करने का है। मैं भारत का पक्ष रखने के लिए खड़ा हूं, जिन्हें भारत का पक्ष नहीं दिखता, उन्हें आईना दिखाने के लिए खड़ा हूं।”
2 पीएम ने कहा कि पहलगाम हमला भारत में दंगे फैलाने की साजिश थी, मैं देशवासियों का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने एकता के साथ उस साजिश को नाकाम कर दिया। गर्व है कि आतंकियों को ऐसी सजा दी कि आतंक के आकाओं की नींद उड़ी हुई है। भारत ने अपनी तकनीक क्षमता दिखाई, पाकिस्तान के सीने पर सटीक प्रहार कर दिया। पाकिस्तान के एयरबेस को भारी नुकसान किया। पाकिस्तान के कई एयरबेस ICU में पड़े हैं। ऑपरेशन सिंदूर इस महारत में भी सफल सिद्ध हुआ है।
3 प्रधानमंत्री ने कहा, “पहलगाम हमले के बाद से ही पाकिस्तानी सेना को अंदाजा लग चुका था कि भारत कोई बड़ी कार्रवाई करेगा, उनकी तरफ से न्यूक्लियर अटैक की धमकी के भी बयान आना शुरू हो चुके थे। पर, भारत ने 6 मई रात और 7 मई की सुबह जैसा तय किया था, वैसी कार्यवाही की औऱ पाकिस्तान कुछ नहीं कर पाया। 22 मिनट में 22 अप्रैल का बदला निर्धारित लक्ष्य के साथ हमारी सेना ने ले लिया।”
पढ़ें- लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें
4 पीएम ने लोकसभा में कहा, “जब पायलट अभिनंदन पकड़ गए तो उनके यहां खुशी का माहौल होना स्वभाविक था लेकिन यहां भी कुछ लोग थे जो कह रहे थे, अब मोदी फंसा, अब देखते हैं मोदी क्या करता है और डंके की चोट पर अभिनंदन वापस आया। पहलगाम हमले के बाद हमारा एक बीएसएफ जवान पाकिस्तान रेंजर्स के हाथ में गया, तब भी कुछ लोगों ने यही कहा कि अब मोदी फंस जाएगा, मोदी की फजीहत शुरू होगी। बीएसएफ का वो जवान भी आन बान शान के साथ वापस आया।”
5 पीएम मोदी ने कहा कि नौ मई को पाकिस्तान ने करीब एक हजार मिसाइल और आर्म ड्रोंस से भारत पर बहुत बड़ा हमला करने की कोसिश की। ये मिसाइलें भारत के किसी भी हिस्से पर गिरतीं तो बहुत बड़ा नुकसान होता लेकिन ये मिसाइलें भारत ने आसमान में ही चूर – चूर कर दीं। हर देशवासी इस पर गर्व कर रहा है। हमारे एयर डिफेंस सिस्टम की दुनिया में चर्चा है। हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की मिसाइल और ड्रोन्स को तिनके की तरह बिखेर दिया।
6 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमने सटीक तरीके से हमला किया। देश भूलता नहीं है, देश को याद है। सात मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत ने स्पष्ट कर दिया था। हमारा लक्ष्य आतंकियों के आका और उनके अड्डे हैं। हमने पीसी में कहा था, हमने जो तय किया था, वो पूरा कर दिया है इसलिए 6-7 मई को ऑपरेशन हमारा संतोषजनक होने के तुरंंत बाद भारत की सेना ने पाकिस्तान की सेना को चंद मिनटों में बता दिया कि हमने अपना लक्ष्य हासिल कर लिया है। पाकिस्तान में समझदारी होती तो आतंकियों के साथ खड़ा न होता। हम पूरी तरह से तैयार थे, हम भी मौके की तलाश में थे, हमने दुनिया को बताया था, हमारा लक्ष्य आतंकी ठिकाने हैं।”
7 पीएम ने कहा, “2014 में देश ने इन्हें मौका नहीं दिया वरना आज सियाचीन भी इनके पास नहीं होता। आजकल कांग्रेस के जो लोग हमें डिप्लोमेसी का पाठ पढ़ा रहे हैं, 26/11 के बाद कांग्रेस का पाकिस्तान से प्रेम नहीं रुका, विदेश दबाव में हमले के कुछ हफ्तों के भीतर ही, कांग्रेस सरकार ने पाकिस्तान से बातचीत शुरू कर दी। कांग्रेस सरकार ने 26/11 के बाद भी एक भी डिप्लोमेट को भारत से बाहर निकालने की कोशिश नहीं की। देश पर पाकिस्तानी स्पॉन्सर्ड बड़े – बड़े हमले होते गए लेकिन UPA सरकार ने पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा देकर रखा था।”
पढ़ें- पीएम मोदी ने बताया ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने लिए क्या तीन संकल्प?
8 प्रधानमंत्री लोकसभा में बोले, ” एक तरफ देश मुंबई हमलोंं का न्याय मांग रहा था, दूसरी तरफ कांग्रेस पाकिस्तान से व्यापार कर रही थी। पाकिस्तान खून की होली खेल रहा था, आतंकियों को भेज रहा था। कांग्रेस यहां अमन की आशा के मुशायरे कर रही थी। हमने आतंकवाद और अमन की आशा का वन वे ट्रैफिक बंद कर दिया। हमने MFN का दर्ज रद्द किया, अटारी वाघा बॉर्डर बंद कर दिया।”
10 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “उसी दौरान नौ तारीख को रात को, अमेरिका के उप राष्ट्रपति ने मुझसे बात करने का प्रयास किया। वो घंटे भर से बात करने का प्रयास कर रहे थे। मैं सेना से बात करने में व्यस्त था। उसके बाद मैंने उन्हें फोन किया कि आपका फोन आ रहा था।” पीएम ने कहा, “उन्होंने मुझे फोन पर बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है। इस पर मेरा जो जवाब था जिन्हें समझ नहीं आता उन्हें नहीं आएगा। मेरा जवाब था, पाकिस्तान का अगर ये इरादा है तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा। पाकिस्तान हमला करेगा तो हम बड़ा हमला करके जवाब देंगे। हम गोली का जवाब गोले से देंगे। ये नौ तारीख रात की बात है।” पढ़ें- पीएम मोदी ने बताया 9 मई की रात क्या हुआ था?