लोकसभा में आज ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा की जा रही है। गृहमंत्री अमित शाह और पीएम मोदी ने मंगलवार को लोकसभा में सरकार का पक्ष रखा। वहीं, दूसरी ओर राहुल गांधी, अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी ने पहलगाम हमले को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे पर भी जवाब दिया।

पीएम ने कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा। UN, 193 देश में से सिर्फ तीन देशों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के पक्ष में बयान दिया। तमाम देश, दुनिया भर से भारत को समर्थन मिला।

पढ़ें- लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, “उसी दौरान नौ तारीख को रात को, अमेरिका के उप राष्ट्रपति ने मुझसे बात करने का प्रयास किया। वो घंटे भर से बात करने का प्रयास कर रहे थे। मैं सेना से बात करने में व्यस्त था। उसके बाद मैंने उन्हें फोन किया कि आपका फोन आ रहा था।”

अमेरिकी उप राष्ट्रपति ने फोन पर बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है- पीएम मोदी

पीएम ने कहा, “उन्होंने मुझे फोन पर बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है। इस पर मेरा जो जवाब था जिन्हें समझ नहीं आता उन्हें नहीं आएगा। मेरा जवाब था, पाकिस्तान का अगर ये इरादा है तो उसे बहुत महंगा पड़ेगा। पाकिस्तान हमला करेगा तो हम बड़ा हमला करके जवाब देंगे। हम गोली का जवाब गोले से देंगे। ये नौ तारीख रात की बात है। नौ की रात औऱ दस की सुबह, हमने पाकिस्तान में सैन्य शक्ति को तहस नहस कर दिया था। आज पाकिस्तान ये जान गया है कि भारत का हर जवाब पहले से ज्यादा तगड़ा होता है। उसे ये भी पता है कि अगर भविष्य में नौबत आई तो भारत आगे कुछ भी कर सकता है।”

प्रधानमंत्री ने आगे कहा, “नौ मई को पाकिस्तान ने करीब एक हजार मिसाइल और आर्म ड्रोंस से भारत पर बहुत बड़ा हमला करने की कोसिश की। ये मिसाइलें भारत के किसी भी हिस्से पर गिरतीं तो बहुत बड़ा नुकसान होता लेकिन ये मिसाइलें भारत ने आसमान में ही चूर – चूर कर दी, हर देशवासी को इससे गर्व कर रहा है। हमारे एयर डिफेंस सिस्टम की दुनिया में चर्चा है। हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की मिसाइल और ड्रोन्स को तिनके की तरह बिखेर दिया।” पढ़ें- पीएम मोदी ने बताया ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने लिए क्या तीन संकल्प?