Parliament Monsoon Session: BJP ने मंगलवार को कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे ऐसे प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं जो गरीब परिवार से आते हैं और जिन्होंने गरीब जनता को मकान, शौचालय और पीने का पानी उपलब्ध कराया। लोकसभा में कांग्रेस के गौरव गोगोई द्वारा सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए BJP MP निशिकांत दुबे ने कहा, “आज यह अविश्वास प्रस्ताव एक गरीब के बेटे के खिलाफ लाया गया है। यह प्रस्ताव उस व्यक्ति के खिलाफ है जिसने गरीबों को मकान बनाकर दिए, जिसने गरीब जनता को पीने का पानी दिया, शौचालय दिए, जिसने गरीब के घर में उजाला लाने की कोशिश की।”
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि जब भी उत्तर-पूर्व के किसी राज्य में जब सामाजिक उथल-पुथल होती है, जब वहां की अस्थिरता भंग होती है तो असर सिर्फ उस राज्य पर नहीं पड़ता, बल्कि पूरे उत्तर-पूर्व पर पड़ता है।
#WATCH | "When there is any unrest in any northeastern state it affects the entire northeast region and the country," says Congress MP Manish Tewari during no-confidence motion debate in Lok Sabha. pic.twitter.com/oAfW3BQ5i2
— ANI (@ANI) August 8, 2023
समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को केंद्र सरकार पर मणिपुर के मुद्दे पर संवेदनहीनता दिखाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार ‘अहंकार’ में डूबी है और उत्तर पूर्व राज्य में हिंसा की घटनाओं के लिए भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार है। सपा सांसद डिंपल यादव ने लोकसभा में सरकार के खिलाफ लाये गये कांग्रेस सदस्य गौरव गोगोई के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए ये आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि जब महिलाओं के खिलाफ अपराध की बात होती है तो उत्तर प्रदेश की भी चर्चा होनी चाहिए।
DMK ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर बेरोजगारी, महंगाई, किसानों, महिलाओं से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राजधर्म की बात की थी और आज द्रमुक उसके साथ खड़ी है जो राजधर्म निभाता दिख रहा है। लोकसभा में कांग्रेस के गौरव गोगोई द्वारा सरकार के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए द्रमुक के टी आर बालू ने कहा कि सत्ता पक्ष की ओर उनके कुछ मित्र हैं, वाजपेयी जी की पार्टी होने के नाते सत्तारूढ़ पार्टी से उनका जुड़ाव रहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मित्र ही हैं, लेकिन वर्तमान सरकार को बुराई ने घेर लिया है, ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है।
तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जनता से जुड़े मुद्दों को नजरंदाज करने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि जब मणिपुर जल रहा था तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उस राज्य का दौरा करने के बजाय विदेश यात्रा पर थे। लोकसभा में कांग्रेस के गौरव गोगोई द्वारा सरकार के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने कहा कि आज उन्हें प्रधानमंत्री के बारे में व्यक्तिगत रूप से कुछ नहीं कहना, उनकी शिक्षा के बारे में नहीं कहना, बीबीसी वृतचित्र के बारे में कुछ नहीं कहना और न ही गुजरात दंगों के बारे में कुछ कहना है।
शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने लोकसभा में मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान उस समय हनुमान चालीसा के कुछ अंश पढ़े, जब एक विपक्षी सदस्य ने यह सवाल कर दिया कि क्या उन्हें हनुमान चालीसा याद है। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए शिंदे ने कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) और राष्ट्रव़ादी कांग्रेस पार्टी के ‘महा विकास आघाड़ी’ और इस गठबंधन की पूर्ववर्ती सरकार का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पढ़ने पर भी रोक थी।
BJP MP निशिकांत दुबे ने कहा कि विपक्षी दलों का विरोध इस बात पर है कि प्रधानमंत्री मोदी के शासनकाल में गरीब के घर में चूल्हा क्यों जल रहा है, विदेशी नेता प्रधानमंत्री का सम्मान क्यों करते हैं। उन्होंने कहा कि महाभारत में द्रोपदी का चीरहरण हो रहा था और भीष्म पितामह, द्रोणाचार्य, कृपाचार्य, धृतराष्ट्र आदि सब मौन धारण किये हुए थे। दुबे ने कहा, ‘‘इसी तरह आज जब आप (विपक्ष) प्रधानमंत्री का, गरीबों और किसानों के एक हितैषी का चीरहरण करेंगे तो जिस तरह उस समय भीष्म पितामह, द्रोणाचार्य, कृपाचार्य, धृतराष्ट्र में से कोई नहीं बचा, उसी तरह 2024 में आपमें से कोई नहीं बचेगा। हम 400 सीट के साथ सत्ता में वापस आएंगे।’’
लोकसभा में कांग्रेस के गौरव गोगोई द्वारा सरकार के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, ‘‘आज यह अविश्वास प्रस्ताव एक गरीब के बेटे के खिलाफ लाया गया है। यह प्रस्ताव उस व्यक्ति (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) के खिलाफ है जिसने गरीबों को मकान बनाकर दिये, जिसने गरीब जनता को पीने का पानी दिया, शौचालय दिये, जिसने गरीब के घर में उजाला लाने की कोशिश की।’’
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस समेत विपक्षी दलों पर आरोप लगाया कि वे ऐसे प्रधानमंत्री के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये हैं जो गरीब परिवार से आते हैं और जिन्होंने गरीब जनता को मकान, शौचालय और पीने का पानी उपलब्ध कराया।
निशिकांत दुबे ने कहा, सीपीएम के साथ हमने कभी समझौता नहीं किया। कांग्रेस ने उसके साथ समझौता किया।
अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने कहा, “कांग्रेस नेता सोनिया गांधी दो ही काम कर रही हैं एक बेटे को सेट करना और दामाद को भेंट करना।”
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह का कहना है कि देश के गृह मंत्री अमित शाह राघव चड्ढा के पीछे पड़ गए हैं। जैसे झूठे और बेबुनियाद मामले के जरिए राहुल गांधी की सदस्यता छीन ली गई वैसे ही वे राघव की सदस्यता छीनना चाहते हैं। वे बहुत खतरनाक लोग हैं। वे कुछ भी कर सकते हैं लेकिन हम आम आदमी के सिपाही हैं। हम उनसे नहीं डरते, हम उनसे लड़ते हैं और लड़ते रहेंगे। अगर राघव की सदस्यता छीनी गई तो वह निर्वाचित होकर वापस आएंगे और उनके खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) अपने सहयोगियों के बीच विश्वास परखने के लिए उनकी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है क्योंकि वह खुद अविश्वास से भरा हुआ है। प्रधानमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन को ‘घमंडिया’ करार दिया और दिल्ली सेवा विधेयक पर मतदान में ‘सेमीफाइनल’ जीत के लिए पार्टी के राज्यसभा सदस्यों को बधाई दी। सूत्रों के अनुसार, मोदी ने कहा कि कुछ विपक्षी सदस्यों ने राज्यसभा में मतदान को 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले सेमीफाइनल बताया था।
लोकसभा में मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान भाजपा नेता निशिकांत दुबे ने कहा कि विपक्ष के सभी दल खुद लड़ रहे हैं और अपने को संगठित भी बता रहे हैं।
भाजपा के निशिकांत दुबे के बोलना आरंभ करते ही विपक्ष की ओर से हंगामा शुरू हो गया।
लोकसभा में मंगलवार को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान कांग्रेस नेता गौरव गौगोई के बाद भाजपा के निशिकांत दुबे ने अपनी बात रखनी शुरू कर दी है।
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “राज्य के CM, जिन्हें बातचीत का, शांति और सद्भाव का माहौल बनाना चाहिए था, उन्होंने पिछले 2-3 दिनों में भड़काऊ कदम उठाए हैं जिससे समाज में तनाव पैदा हो गया है।”
बहस के दौरान गौरव गोगोई ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह स्वीकार करना होगा कि उनकी डबल इंजन सरकार, मणिपुर में उनकी सरकार विफल हो गई है। इसीलिए, मणिपुर में 150 लोगों की मृत्यु हुई, लगभग 5000 घर जला दिए गए, लगभग 60,000 लोग राहत शिविरों में हैं और लगभग 6500 FIR दर्ज की गई हैं।
कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि पीएम मोदी ने मौन व्रत लिया हुआ है। वह न राज्यसभा में बोलेंगे और न ही लोकसभा में बोलेंगे। इस अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से मैं उनका व्रत तोड़ना चाहते हैं। मणिपुर के मुद्दे पर हम उनका बयान चाहते हैं।
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर सरकार की ओर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, निर्मला सीतारमण, किरेन रिजिजू, ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्मृति ईरानी, लॉकेट चटर्जी, बंदी संजय कुमार, राम कृपाल यादव, राजदीप रॉय, विजय बघेल, रमेश बिधूड़ी, सुनीता दुग्गल, हिना गावित, निशिकांत दुबे, राज्यवर्धन राठौर बोलेंगे।
मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता और सांसद सोनिया गांधी लोकसभा में पहुंच गई है।
राज्य सभा में हंगामा करने और कार्यवाही में बाधा डालने की वजह से मंगलवार को टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है।
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर गई। मंगलवार को मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। दोपहर 12 बजे इस पर बहस शुरू होगी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी लोकसभा में मंगलवार को पीएम मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करेंगे।
राज्यसभा के सदस्य कपिल सिब्बल ने संसद में विवादास्पद दिल्ली सेवा विधेयक पारित होने के बाद केंद्र पर कटाक्ष करते हुए मंगलवार को कहा कि उन्हें भारत में कहीं भी ‘सिंगल इंजन’ (राज्य में किसी और दल की) सरकार बर्दाश्त नहीं है। संसद ने सोमवार को विवादास्पद ‘दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र शासन संशोधन विधेयक 2023’ को मतविभाजन के बाद मंजूरी दे दी।
संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi arrives for the Parliamentary Party Meeting. pic.twitter.com/Lity63F5qU
— ANI (@ANI) August 8, 2023
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी सांसद जेपी नड्डा संसदीय दल की बैठक के लिए पहुंचे.
#WATCH | Delhi | BJP national president and party MP JP Nadda arrives for the Parliamentary Party Meeting. pic.twitter.com/LfVh4SdOBQ
— ANI (@ANI) August 8, 2023
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज राज्यसभा में अंतर-सेवा संगठन (कमांड, नियंत्रण और अनुशासन) विधेयक, 2023 पेश करेंगे। यह विधेयक 4 अगस्त को लोकसभा द्वारा पारित किया गया था।
Defence Minister Rajnath Singh to move the Inter-Services Organisations (Command, Control and Discipline) Bill, 2023 in Rajya Sabha today. The Bill was passed by the Lok Sabha on August 4.
— ANI (@ANI) August 8, 2023
The Bill seeks to empower the Commander-in-Chief or the Officer-in Command of… pic.twitter.com/0fCvWkntIX