जन अधिकारी पार्टी लोकतांत्रिक (JAP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को अपने ही अंदाज में लपेटा है। उन्होंने सीएम योगी की 13 साल पुरानी वीडियो शेयर कर निशाने पर लिया है। पप्पू यादव का कहना है कि उन्होंने जुल्म की इंतिहा कर दी।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, कथित पुलिस प्रताड़ना से भयातुर हो लोक सभा में फूट-फुटकर रोने वालाआज शेर की खाल ओढ़ उसी पुलिस के सहारे आम लोगों पर जुल्म ढाह रहा है। अरे अजय बिष्ट जी आपको तो एक थप्पड़ पड़ा था तो यह हाल हो गया था।मां-बहनों,आम लोगों पर UP पुलिस ने जुल्म की इंतिहा कर दी,फिर भी वे डरे नहीं, डटे हैं।
पप्पू यादव के इस बयान पर लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। एक शख्स ने लिखा है। बदला ले रहा है? एक अन्य यूजर ने लिखा है कल रो रहा था आज लोगो को गोली मरवा रहा। एक अन्य यूजर ने योगी पर निशाना साधा है और लिखा है सत्ता का दम्भ व्यक्ति को क्या से क्या बना देता है महोदय साक्षात उदाहरण हैं।
कथित पुलिस प्रताड़ना से भयातुर हो लोक सभा में फूट-फुटकर रोने वालाआज शेर की खाल ओढ़ उसी पुलिस के सहारे आम लोगों पर जुल्म ढाह रहा है।
अरे अजय बिष्ट जी आपको तो एक थप्पड़ पड़ा था तो यह हाल हो गया था।मां-बहनों,आम लोगों पर UP पुलिस ने जुल्म की इंतिहा कर दी,फिर भी वे डरे नहीं, डटे हैं। pic.twitter.com/bsMllBb74S
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) January 24, 2020
पप्पू् यादव नागरिकता संशोधित कानून को लेकर विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएए कानून लागू करने के बाद अब अमित शाह को परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना चाहिए। नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार दोहरी नीति अपनाते हैं। एक तरफ संसद में जेडीयू सीएए का समर्थन करती है तो दूसरी ओर सीएम नीतीश कहते हैं कि राज्य में सीएए लागू नहीं होगा।
[bc_video video_id=”5802929317001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]