पूर्णिया लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर दिल्ली पहुंचे निर्दलीय सांसद ओम बिरला ने मंगलवार को सांसद पद की शपथ ली। सांसद पद की शपथ लेने के बाद जब पप्पू यादव प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब का अभिवादन कर रहे थे, इसी दौरान उनकी सत्ता पक्ष के सांसदों से बहस हो गई।

पप्पू यादव मंच से सत्ता पक्ष के सांसदों से बहस करते नजर आए। पप्पू यादव की बहस किस सांसद से हो रही थे, यह तो स्पष्ट नहीं हो पाया लेकिन वायरल हो रहे वीडियो में वो कहते हैं, “भैया मैं जानता हूं, मैं छठी बार सांसद हूं। आप हमको सिखाइएगा, आप कृपा पर जीते हैं। मैं अकेला लड़ता हूं। मैं चौथी बार निर्दलीय जीता हूं, मुझे मत बताइए।”

कौन हैं छत्रपाल गंगवार? शपथ लेने के बाद बोले- जय हिंदू राष्ट्र; बीजेपी ने दिग्गज नेता का टिकट काट लड़वाया था चुनाव

शपथ लेने के बाद बोले- ‘री-नीट’

पप्पू यादव के साथ सत्ता पक्ष के सांसदों की बहस उनके द्वारा शपथ के तुरंत बाद लगाए गए नारों को लेकर हुई। उन्होंने शपथ के बाद कहा, “रि-नीट, बिहार विशेष का दर्जा, सीमांचल जिंदाबाद, मानवताबाद जिंदाबाद, भीम जिंदाबाद, संविधान जिंदाबाद।”

ओवैसी ने शपथ के बाद फिलीस्तीन का किया जिक्र

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने के बाद जय फिलीस्तान का नारा लगाया। इस नारे पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने हंगामा किया। सभापति ने औवैसी द्वारा लगाए गए इस नारे को रिकॉर्ड से हटाने का निर्देश दिया।

हैदराबाद से पांचवीं बार सदस्य निर्वाचित हुए ओवैसी ने उर्दू में शपथ ली। शपथ लेने से पहले उन्होंने दुआ पढ़ी। अपनी शपथ के बाद उन्होंने मुस्लिमों के लिए AIMIM का नारा बुलंद करने के अलावा अपने राज्य तेलंगाना, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के पक्ष में नारा लगाया।

अरुण गोविल ने ली संस्कृत में शपथ

उत्तर प्रदेश की मेरठ लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे अरुण गोविल ने मंगलवार को लोकसभा की सदस्यता की शपथ संस्कृत भाषा में ली। जब शपथ के लिए अरुण गोविल का नाम पुकारा गया तो सत्तापक्ष के कुछ सदस्यों ने ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया। गोविल ने टेलीविजन के मशहूर धारावाहिक ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाई थी। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित सांसद महेश शर्मा ने भी संस्कृत में शपथ ली। मथुरा से भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने हिंदी में शपथ ली। शपथ से पहले उन्होंने ‘राधे-राधे’ का उद्घोष किया।