Maharashtra Vidhan Sabha Election/Chunav Results 2019: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कई दिग्गज नेताओं को जनता ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। परली विधानसभा सीट पर फडणवीस सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे को भी हार का मुंह देखना पड़ा है। एनसीपी के टिकट से चुनाव मैदान में डंटे उनके ही भाई धनंजय मुंडे ने उन्हें पटखनी दे दी। पंकजा मुंडे अपनी अप्रत्याशित हार से इतनी दुखी हुईं कि फूट-फूटकर रोने लगीं। गौरतलब है कि धनंजय मुंडे विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष हैं और यह जीत उन्हें काफी संघर्षों के बाद हासिल हुई है।

यहां देखें LIVE नतीजेहरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम 2019 | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम 2019

हार के बाद पंकजा मुंडे अपनी भावनाओं को नहीं रोक पाईं और फूट-फूटकर रोने लगीं। हालांकि, उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह लोगों के इस फैसले का सम्मान करती हैं और एक नई ऊर्जा के साथ लोगों के लिए काम करती रहेंगी। रोते हुए उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को शांत रहने की अपील की है और कहा कि वह हार की समीक्षा सही ढंग से करेंगी।

पंकजा मुंडे बीजेपी के दिवंगत कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की बेटी हैं। गोपीनाथ मुंडे का 2014 में मोदी सरकार के गठन के कुछ ही दिनों बाद सड़क हादसे में देहांत हो गया था। पंकजा मुंडे महाराष्ट्र सरकार में ग्रामीण विकास एवं महिला तथा बाल विकास मंत्री थीं। उन्हें पार्टी के भीतर एक मजबूत प्रत्याशी और बड़े चेहरे के तौर पर देखा जा रहा था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह दोनों ने उनके लिए चुनाव प्रचार किया था।

By-Election Results 2019 Live Updates: यूपी-बिहार समेत 17 राज्यों के By-Election Results

2014 में पंकजा मुंडे ने अपने भाई को शिकस्त दी थी। हालांकि, उस दौरान भी वह जीत से भावुक थीं। एक तरफ कार्यकर्ता जीत का जश्न मना रहे थे और मुंडे रो रही थीं। गौरतलब है कि धनंजय मुंडे ने 2009 में बीजेपी छोड़ एनसीपी का दामन थाम लिया था। धनंजय अपने चाचा गोपीनाथ मुंडे से तब नाराज हो गए थे, जब उन्होंने परिवार की सबसे सुरक्षित सीट परली से अपनी बेटी को चुनाव में मैदान में उतार दिया था।

विधानसभा चुनाव परिणाम 2019 के लाइव अपडेट jansatta.com पर पाएं। साथ ही जानें महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लाइव नतीजे।