संबित पात्रा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहले दिन से राहुल गांधी, जयराम रमेश आदि कांग्रेस नेताओं ने भारत की सेना, भारत के शौर्य पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि ‘सबूत गैंग’ भारत के एक्शन से खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि जयराम रमेश गांधी परिवार के दाहिने हाथ हैं। उन्होंने आतंकवादियों की तुलना सांसदों से कर दी। सांसद घूमने नहीं गए, वो भारत के पक्ष को विश्व के दरबार में रखने गए हैं। उसमें आपके भी सांसद हैं, जो अच्छे तरीके से विश्व के पटल पर रख रहे हैं।
बीजेपी नेता यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी, जयराम रमेश, रेवंत रेड्डी पूछ रहे हैं कि कितने राफेल विमान गिराए गए। ये जो ‘पाकिस्तान के बब्बर हैं, वो हिंदुस्तान के गब्बर’ हैं। संबित पात्रा ने आगे कहा कि भारत की जय और वीरता के कारण गब्बर की पराजय निश्चित है।
‘कांग्रेस में दो गुट – एक पाकिस्तान का समर्थन करता है’
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी ने यह नहीं पूछा कि कितने पाकिस्तानी एयरबेस नष्ट किए गए, कितने आतंकवादी मारे गए। उन्होंने सिर्फ यह पूछा कि कितने भारतीय विमान गिराए गए। आज कांग्रेस में दो गुट हैं – एक जो पाकिस्तान का समर्थन करता है और दूसरा जो देश के लिए आवाज़ उठाना चाहता है, लेकिन आपकी वजह से ऐसा नहीं कर पा रहा है।
‘कभी पीएमओ बुलाए जाते थे आतंकी’
संबित पात्रा ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि कभी ऐसा भी समय था, जब आतंकियों को पीएमओ बुलाया जाता था। हमें वो दिन भी याद करना चाहिए जब सोनिया गांधी आतंकवादियों की डेड बॉडी देख रोयी थीं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकियों ने नौ अड्डों को खत्म किया। इसकी सेटेलाइट तस्वीरें भी दिखाई गईं। डीजीएमओ ने सभी फैक्ट सामने रखे।