बेंगलुरु में हाल ही में पुलिस ने अपनी पहचान छिपाकर रह रहे चार पाकिस्तानी लोगों को गिरफ्तार किया था। बांग्लादेश के रास्ते भारत पहुंचे यह पाकिस्तानी लोग ‘शर्मा परिवार’ बनकर रह रहे थे। इस मामले के सामने आने के बाद लगभग 40 सालों से देश में अवैध रूप से रह रही एक पाकिस्तानी महिला को गिरफ्तार किया गया है।
भारत में रहने के लिए जाली दस्तावेज के जरिए आधार और पैन कार्ड बनवाने के आरोप में एक पाकिस्तानी महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, महिला लगभग 40 साल से यहां रही है। पुलिस ने बताया आरोपी शाजिया रियाज 1985 में भारत आई और उसने एक भारतीय से शादी की। उसके चार बच्चे हैं।
महिला ने जाली तरीके से आधार कार्ड, पैन कार्ड बनवाए थे
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, खुफिया सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी महिला के दस्तावेजों की जांच की गई और जांच में पाया गया कि उसने जाली दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पहचान पत्र बनाए गए थे। जयसिंहपुरा खोर के थानाधिकारी राजेश मीणा ने न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा से कहा, “खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जांच की गई और पाया गया कि महिला ने जाली तरीके से आधार कार्ड, पैन कार्ड और अन्य दस्तावेज बनवाए थे। उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।”
पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला 1985 से अपने परिवार के साथ रह रही है और अब इस बात की जांच की जा रही है कि उसने पहचान पत्र कैसे बनवाए, जिसके बाद अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बेंगलुरु में रह रहा था ‘शर्मा परिवार’
इससे पहले बेंगलुरु में पुलिस ने पहचान छिपाकर रह रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने बताया था कि संदिग्ध राशिद अली सिद्दीकी, उसकी पत्नी आयशा और उसके पिता हनीफ मोहम्मद और मां रुबीना राजापुरा गांव में शर्मा परिवार बनकर रह रहे थे। उन्होंने अपना नाम शंकर शर्मा, आशा रानी, राम बाबू शर्मा और रानी शर्मा रखा हुआ था।
दरअसल, ढाका से चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे पाकिस्तानी लोगों को इमिग्रेशन अधिकारियों ने फर्जी पासपोर्ट के साथ पकड़ा था। जांच में पता चला था कि वे सिद्दीकी से संबंधित थे। इंटेलिजेंस अधिकारियों से मिली जानकारी के बाद इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो सिद्दीकी उर्फ शंकर शर्मा ने बताया कि वे पाकिस्तान के कराची के लियाकताबाद से है जबकि उसकी पत्नी और उनका परिवार लाहौर से था।