जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी को मार गिराया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। जम्मू रेंज के IGP भीम सेन टूटी ने बताया कि बिल्लावार इलाके में एक संयुक्त अभियान के दौरान आतंकवादी को मार गिराया गया।
उन्होंने X पर एक पोस्ट में कहा, “बिल्लावार में सेना और CRPF के साथ संयुक्त अभियान में जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक पाकिस्तानी जैश आतंकवादी को मार गिराया।”
अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकवादी की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर उस्मान के रूप में हुई है। उसके पास से M4 ऑटोमेटिक राइफल सहित भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
किश्तवाड़ में भी चल रहा सर्च ऑपरेशन
गुरुवार को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में सुरक्षा बलों का आतंकवादियों से एक बार आमना-सामना हुआ। यह सर्च ऑपरेशन रविवार को अभियान शुरू हुआ था। इस दौरान आतंकियों के साथ हुई गोलीबारी में एक पैराट्रूपर शहीद हो गया और सात अन्य सैनिक घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि रविवार को कई घंटों तक हुई गोलीबारी के बाद, घने जंगल और दुर्गम भूभाग का फायदा उठाते हुए आतंकवादी घने जंगल में भाग गए। हालांकि, सुरक्षा बलों ने उनकी तलाश जारी रखी और आखिरकार गुरुवार सुबह माली दाना चोटी पर छिपे आतंकवादियों का पता लगा लिया। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच घंटों तक भारी गोलीबारी हुई। यहां दो से तीन आतंकवादियों के मुठभेड़ में फंसे होने की आशंका है। (इनपुट – पीटीआई)
यह भी पढ़ें: कौन हैं नौशेरा की सिमरन बाला, गणतंत्र दिवस परेड में संभालेंगी पुरुषों की CRPF यूनिट की कमान, पिता और दादा भी फौज में
