पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Punjab CM Amrinder Singh) ने करतारपुर साहिब गुरुद्वारे तक जाने के लिए करीब पांच मिनट तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) के साथ बस यात्रा की। इस दौरान उनके साथ नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) भी साथ थे। इस दौरान कैप्टन ने अपने और इमरान खान के परिवार के पुराने क्रिकेट संबंधों को याद किया। खुलासे के मुताबिक इमरान खान के चाचा ने अमरिंदर के पिता की कप्तानी में पटियाला और इंडिया के लिए क्रिकेट खेला है। यह 1934-35 के दौर की बात है।
सीएमओ ने दी बातचीत की जानकारीः ऐतिहासिक करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद गुरुद्वारा जाने वाले पहले जत्थे में अमरिंदर भी शामिल थे। पंजाब सीएम ऑफिस की तरफ से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘शनिवार (9 नवंबर) को दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान करतारपुर कॉरिडोर चर्चा का मुख्य केंद्र था। लेकिन इसी दौरान दोनों के बीच क्रिकेट संबंधों को लेकर भी बात हुई।’
Hindi News Today, 11 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
पहली मुलाकात में दी बड़ी जानकारीः सीएम ऑफिस के बयान में कहा गया, ‘हर भारतीय और पाकिस्तानी के बीच क्रिकेट हमेशा से बड़ा मुद्दा रहा है। बस यात्रा के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इमरान खान को पुराने पारिवारिक क्रिकेट संबंधों को याद कराए। बता दें कि दोनों की यह पहली मुलाकात थी।’
यह थी यादविंदर सिंह की टीमः कैप्टन ने इमरान को बताया कि 1934-35 के दौरान पटियाला स्टेट के महाराजा रहे उनके पिता यादविंदर सिंह की कप्तानी में इमरान खान के चाचा जहांगीर खान भी खेलते थे। इनकी टीम में मोहम्मद निसार, लाला अमरनाथ, अमर सिंह, वजीर अली और आमिर अली भी थे। यह जानकारी सुन इमरान भी खुश हुए। 12 नवंबर को आने वाली सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देव के 550वीं जयंती ‘प्रकाश पर्व’ से पहले हुई करतारपुर यात्रा के पहले जत्थे में 550 लोग थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को इस यात्रा कॉरिडोर का उद्घाटन किया था। इस कॉरिडोर का एक हिस्सा पाकिस्तान में है।