पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका पहुंचने पर रेड कार्पेट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। सोशल मीडिया पर यूजर्स भारतीय प्रधानमंत्री की अमेरिका में अगुवाई की तुलना इमरान खान के अमेरिका पहुंचने पर स्वागत से कर रहे हैं।
भारतीय प्रधानमंत्री के स्वागत में जहां पूरा रेड कार्पेट बिछाया हुआ दिख रहा है वहीं इमरान खान के लिए महज एक फुट का रेड कार्पेट दिखाई दे रहा है। इमरान खान की इस इंटरनेशनल बेइज्जती पर पाकिस्तान में भी लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। कई यूजर्स ने सेलेक्टेड v/s इलेक्टेड, रेड कार्पेट vs डोरमैट जैसे नामों से इमरान खान का मजाक उड़ा रहे हैं।
खास बात यह रही कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका पहुंचने पर जहां स्वागत के लिए बड़े नेता व अधिकारी पहुंचे थे। दूसरी, तरफ इमरान खान का एयरपोर्ट का स्वागत काफी फीका रहा। उन्हें लेने कोई भी बड़ा अधिकारी नहीं पहुंचा। एक यूजर @KyaUkhaadLega ने ट्वीट में लिखा, ‘ऐसा लग रहा है जैसे रेड कार्पेट का साइज सीधे तौर पर सैन्य क्षमता और जीडीपी व अन्य चीजों से जुड़ा है।’
एक अन्य यूजर @Ghaslate ने रेड कार्पेट के साइज को लेकर लिखा कि भाई ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया। एक अन्य यूजर ने लिखा कि खान साहब ये मैट किसी बाथरूम से लेकर आए थे क्या? यूजर @ravinhood26 ने लिखा कि नमक स्वादानुसार और रेड कार्पेट औकात के अनुसार।
इतना ही नहीं कई लोगों ने आतंकवाद को लेकर भी पाकिस्तान की टांग खींची। एक यूजर @kuruwila ने लिखा कि कार्पेट बिछाया और यही बोला होगा इमरान को कि ‘भाई अपने पैर साफ करके आना,तुम्हारे देश की मिट्टी से आतंकवादी निकलते है। दूसरी तरफ कुछ लोगों ने मोदी और इमरान के बीच तुलना को असमान बताया।
यूजर @SaffronS0ul ने लिखा कि भाई इंडिया के पीएम की तुलना इन भिखारियों से करके इंडिया का नाम खराब मत करो। यूजर @AreOhSambha ने लिखा कि यह तस्वीर साफ दर्शाती है कि शिकारी मोदी v/s भिखारी इमरान।