पहलगाम हमले बाद भारत-पाकिस्तान के संबंधों में चल रहे तनाव के बीच पाकिस्तानी हैकर्स ने दावा किया कि उन्होंने कई भारतीय रक्षा वेबसाइटों को हैक कर उनसे डेटा चुराया है। वहीं, दूसरी ओर मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान के वरिष्ठ प्रबंधन ने स्पष्ट रूप से इस बात से इनकार किया है कि उनकी वेबसाइट हैक की गई है। दावा यह भी किया गया कि हैकर्स ने लॉगिन क्रेडेंशियल सहित रक्षा कर्मियों से संबंधित व्यक्तिगत जानकारी तक पहुंच हासिल कर ली है पर संस्थान ने ऐसी किसी भी घटना से साफ इनकार किया है।
न्यूज एजेंसी ANI की खबर के मुताबिक, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पाकिस्तान साइबर फोर्स नाम के अकाउंट ने दावा किया कि उन्होंने कथित तौर पर भारतीय सैन्य इंजीनियरिंग सेवा और मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान के संवेदनशील डेटा तक पहुंच प्राप्त कर ली है। दावा यह भी किया गया है कि हैकर्स ने लॉगिन क्रेडेंशियल सहित रक्षा कर्मियों से संबंधित व्यक्तिगत जानकारी तक पहुंच हासिल कर ली है।
रक्षा मंत्रालय की एक PSU की वेबसाइट को भी खराब करने का प्रयास
इस डेटा ब्रीच के अलावा, यह भी बताया गया है कि उन्होंने रक्षा मंत्रालय के तहत एक पीएसयू कंपनी आर्मर्ड व्हीकल निगम लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट को भी नष्ट करने का प्रयास किया है। इसमें कहा गया है कि वेबसाइट को पाकिस्तानी झंडे और अल खालिद टैंक का इस्तेमाल कर खराब किया गया है।
पढ़ें- चीन से मदद मांग रहे पाकिस्तान के पास है कितना सोना?
सूत्रों ने बताया कि एहतियाती उपाय के तौर पर बख्तरबंद वाहन निगम लिमिटेड की वेबसाइट को पूरी तरह से ऑडिट के लिए ऑफलाइन कर दिया गया है, ताकि वेबसाइट को खराब करने की कोशिश से होने वाले किसी भी संभावित नुकसान का आकलन किया जा सके और वेबसाइट को सेफ रखा जा सके।
भारतीय साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ हुए एक्टिव
इसके अलावा, साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ और एजेंसियां किसी भी साइबर हमले का पता लगाने के लिए साइबरस्पेस की सक्रिय रूप से निगरानी कर रही हैं, खासकर उन हमलों का जो पाकिस्तान से जुड़े खतरनाक तत्वों द्वारा प्रायोजित हो सकते हैं। इस निरंतर निगरानी का उद्देश्य इन साइबर हमलावरों द्वारा आगे किए जाने वाले किसी भी जोखिम को जल्दी से पहचानना और कम करना है। सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने, डिजिटल सुरक्षा को मजबूत करने और आगे किसी भी ब्रीच से सुरक्षा के लिए जरूरी उपाय किए जा रहे हैं। पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स