पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ माना जा रहा है। दोनों देशों के बीच युद्ध जैसी बाते भी हो रही है।
जब भी पाकिस्तान का जिक्र होता है तो सामने आता है कि उसने चीन से कब और कितनी बार मदद मांगी है। इस बीच गोल्ड के दाम भी आसमान चढ़ रहे हैं तो अब लोग जानने को उत्सुक हैं कि पाकिस्तान के पास कितना गोल्ड है।
गोल्ड रिजर्व के मामले में पाकिस्तान, भारत की तुलना में कहीं भी नहीं टिकता है।
पाकिस्तान के पास 2024 तक 64.74 टन गोल्ड रिजर्व था। जबकि भारत के पास 876 टन गोल्ड रिजर्व है।
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार भारत के केंद्रीय बैंकों ने केवल नवंबर 2024 में 53 टन गोल्ड खरीदा है।
भारत ने केवल 2024 में 73 टन गोल्ड की खरीदारी की है। यानी जितना पाकिस्तान के पास कुल सोना है, उतना भारत ने अकेले 2024 में खरीदा है।
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार गोल्ड खरीदने के मामले में भारत का स्थान पोलैंड के बाद दूसरे नंबर पर है।
पाकिस्तान परमाणु युद्ध की धमकी जरूर देता है लेकिन भारत के आगे वह किसी भी क्षेत्र में कहीं भी नहीं टिकता है।