पाकिस्तान अभी भी भारत के खिलाफ अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अपनी इन्हीं हरकतों के तहत उसने भारत को संयुक्त राष्ट्र में आतंकवाद का पोषक घोषित कराने की कोशिश की। हालांकि पाकिस्तान की इन कोशिशों को अमेरिका में झटका देते हुए उसके प्रस्ताव को ब्लॉक कर दिया है। दरअसल संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित किया हुआ है। ऐसे में पाकिस्तान ने भी अफगानिस्तान में स्थित भारत के एक कंस्ट्रक्शन इंजीनियर को वैश्विक आतंकी घोषित करने की योजना बनायी थी।

पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि अफगानिस्तान में भारत के इंजीनियर वेणु माधव डोंगरा उन चार भारतीयों में शामिल हैं, जिनका संबंध पाकिस्तान की धरती पर हुए आतंकी हमलों से है। पाकिस्तान ने डोंगरा को वैश्विक आंतकी घोषित कराने की कोशिश की।

टीओआई की खबर के अनुसार, अमेरिका ने बीते साल पाकिस्तान से डोंगरा को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए और सबूतों की मांग की। लेकिन पाकिस्तान सबूत पेश नहीं कर पाया। जिसके बाद अमेरिका ने बीते हफ्ते पाकिस्तान के इस प्रस्ताव को ब्लॉक कर दिया है।

भारत सरकार से जुड़े सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान ने डोंगरा के खिलाफ जो डॉजियर तैयार किया था, उसमें डोंगरा पर आतंकी हमलों को वित्तीय मदद देने का आरोप लगाया गया था। इसके साथ ही डोंगरा के संबंध आतंकी संगठन तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान से भी जोड़ने की कोशिश की गई। डोंगरा के साथ ही अफगानिस्तान की एक भारतीय फर्म में काम करने वाली तीन अन्य भारतीयों के खिलाफ भी पाकिस्तान ने इसी तरह के आरोप लगाए थे।

बता दें कि फिलहाल ये चारों भारतीय स्वदेश लौट आए हैं। पाकिस्तान लंबे समय से यह कहता आ रहा है कि अजहर मसूद के खिलाफ पक्के सबूत नहीं हैं, साथ ही वह कुलभूषण जाधव के बहाने भारत पर पाकिस्तान में आतंक फैलाने का आरोप लगाता आया है। हालांकि अभी तक वह अपनी इस चाल में कामयाब नहीं हो सका है।