पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर खान ने भारत के एनएसए अजीत डोवाल को शनिवार को सूचना दी कि भारत में हमला करने के मकसद से दस आतंकी गुजरात में घुस चुके हैं। इसके बाद गुजरात में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया। सुरक्षा एजेंसियों को मानना है कि इन आतंकियों ने महाशिवरात्री पर हमला करने के मकसद भारत में घुसपैठ की है। पाक एनएसए ने सूचना दी थी कि ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी हैं। ऐसा पहली बार हुआ है कि पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने भारत को आतंकी घुसपैठ की जानकारी दी है।
Security tightened outside airport in Ahmedabad after high level security alert issued in Gujarat. pic.twitter.com/seH1q2crNN
— ANI (@ANI_news) March 6, 2016
Read Also: हमने अभी दरबाजे बंद नहीं किए हैं, सहयोग की भावना बनी रहनी चाहिएः पाकिस्तान उच्चायुक्त
पाक एनएसए के अलर्ट के बाद गुजरात के सभी संवेदनशील स्थलों, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा मजबूत कर दी गई है। गुजरात में सभी सुरक्षा एजेंसियों को हाईअलर्ट पर रखा गया है। राज्य के सभी प्रमुख शहरों और जिलों को अलर्ट भेज दिया गया है। राज्य के डीजीपी पीसी ठाकुर ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की अगले आदेश तक छुट्टी रद्द करने का नॉटिफिकेशन जारी किया है। छुट्टी पर गए पुलिस अधिकारियों को भी वापस ड्यूटी पर बुलाया जा रहा है।
#Visuals Security tightened in Vadodara after high level security alert issued in Gujarat. pic.twitter.com/uvtDez9chy
— ANI (@ANI_news) March 6, 2016
Read Also: भारत को तीन साल में पाकिस्तान से मिले 96 अरब रुपये के मनीऑर्डर