आतंकवादी भारत पर एक बार फिर 26/11 जैसे हमले की फिराक में हैं। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक जासूस ने इस बात का खुलासा किया है। श्रीलंका में पाकिस्तानी डिप्लोमेट द्वारा हायर आईएसआई के जासूस साकिर हुसैन ने न्यूज चैनल टाइम्स नाऊ से बातचीत में कई राज खोले हैं। जासूस ने बताया ‘आईएसआई विदेशी धरती से भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। इसके लिए भर्तियां की जा रही हैं और साजिश रची जा रही है।’
जासूस ने पाकिस्तान के डिप्लोमेट का नाम आमिर जुबैर सिद्दीकी बताया है और कहा है कि वह फिलहाल श्रीलंका से इन गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। जासूस ने बताया कि जुबैर ने उनसे कहा था कि ‘जब मैं (जुबैर) टीवी खोलूं तो भारत में बहुत सारे बम धमाकों की न्यूज रिपोट्स देखना चाहता हूं। आपको इस ऑपरेशन के लिए सभी सामग्री और लोग मुहैया करवा दिए जाएंगे।’
https://youtu.be/F0DWPi2F9Bw
जासूस ने आगे बताया ‘उन्होंने मुझसे कहा कि आपको इस पूरे ऑपरेशन में एक गाइड की भूमिक निभानी है। उन्होंने मुझसे कहा था कि आप पासपोर्ट बनवा लीजिए और पैसों की कोई चिंता न करें। इसमें कुछ अन्य सहयोगी भी आपके साथ जुड़ेंगे और वे आपको मार्गदर्शन देंगे और बताएंगे कि इस हमले से जुड़े दूसरे काम कैसे करें। उन्होंने मुझसे कहा था कि वह इस ऑपरेशन को जल्द से जल्द पूरा होते हुए देखना चाहता हूं। डिप्लोमेट ने श्रीलंका में रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) स्टेशनों के बारे में भी जानकारी एकत्रित करने के लिए कहा।’
बता दें कि नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) पाकिस्तान की इस नापाक योजना को नाकाम करने में अबतक कामयाब रही है और एजेंट को गिरफ्तार कर चुकी है।
एक तरफ जहां पाकिस्तान ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद के खिलाफ आंतकी फंडिंग का केस दर्ज किया है तो दूसरी तरफ भारत पर एक और हमले की साजिश रची जा रही है। पाकिस्तान की यह कार्रवाई महज एक दिखावा लगती है।