पाकिस्तानी एअरफोर्स के विमानों ने बुधवार सुबह भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की। भारतीय वायुसेना और सुरक्षाबलों के अलर्ट होने के चलते पाकिस्तान अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका। इस दौरान भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के एक फाइटर जेट एफ-16 को मार गिराया। वहीं भारत को भी इस हमले में एक फाइटर जेट खोना पड़ा है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। रवीश कुमार ने यह भी बताया कि भारतीय वायुसेना का एक पायलट भी लापता है।

वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान द्वारा दो भारतीय पायलट को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है। इस संबंध में पाकिस्तान ने एक वीडियो भी जारी किया है। पाकिस्तान के अनुसार, गिरफ्तार भारतीय पायलट अभिनंदन वरथामन हैं। हालांकि भारत की तरफ से अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की गई है। भारत ने पाकिस्तानी दावे की जांच की बात कही है। बता दें कि मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ट्रेनिंग कैंपों पर भारी गोलीबारी की थी। पाकिस्तान ने इस पर कड़ा एतराज जताते हुए करारा जवाब देने की बात कही थी।

बुधवार को पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों ने भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना की सतर्कता के चलते पाकिस्तान इसमें सफल नहीं हो सका। इस दौरान भारत ने पाकिस्तान का एक फाइटर जेट मार गिराया। वहीं इस हमले में भारत को भी एक फाइटर जेट खोना पड़ा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने ताजा बयान में भारत के साथ शांति की बात कही है। इमरान खान ने कहा कि ‘यदि लड़ाई होती है, तो फिर ना इस पर मेरा नियंत्रण रहेगा और ना ही नरेंद्र मोदी का। यदि आप आतंकवाद पर बात करना चाहते हैं, तो हम तैयार है। हमें बैठकर बात करनी चाहिए।’