Pakistan attacks Jammu: भारतीय वायुसेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद बौखलाई पाकिस्तान सेना ने एक बार फिर गुरुवार रात से जम्मू कश्मीर में भारी गोलीबारी करनी शुरु कर दी थी। इसके अलावा पाकिस्तान जम्मू पर मिसाइल औऱ ड्रोन अटैक के जरिए ही भारत के अलग-अलग शहरों में बसे सैन्य अड्डों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। जम्मू में किस हद तक पाकिस्तान ने दरिंदगी हद पार की है, उसकी जानकारी खुद वहां के लोग दे रहे हैं।
जम्मू पर पाकिस्तान के हमलों को लेकर एक लोकल शख्स ने न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में कहा कि कल रात जैसे ही हमने खाना खाना शुरू किया, हमें कुछ धमाकों की आवाज़ सुनाई दी। उन्होंने कहा कि सुबह करीब 4:30 बजे फिर से धमाके सुनाई दिए , लेकिन उन्हें भी हमारे सुरक्षा बलों ने बेअसर कर दिया। चिंता की कोई बात नहीं है। हमारे सुरक्षा बल अलर्ट पर हैं।
India Pakistan Tension War Situation LIVE Updates | India-Pakistan Attack LIVE News Updates
वैष्णो देवी विराजमान, डरने की कोई बात नहीं
स्थानीय निवासी ने पाकिस्तानी हमलों की नाकामी को लेकर कहा कि भगवती वैष्णो देवी जम्मू में विराजमान हैं, डरने की कोई बात नहीं है। नागरिकों पर हमला करना कायरता के अलावा और कुछ नहीं है क्योंकि उनमें हमारी सेना से लड़ने की हिम्मत नहीं है। वे बस इतना ही कर सकते हैं… हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है और हमें उन पर गर्व है।
सेना पर पूरा भरोसा, हम सब सुरक्षित – लोकल शख्स
इसके अलावा ANI से ही एक अन्य लोकल शख्स ने कहा कि कल रात पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गया था। जिसके बाद ड्रोन उड़ने लगे और पूरी रात गोलीबारी जारी रही। हमारी सेना पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
उन्होंने कहा कि हमें अपने प्रधानमंत्री और अपनी सेना पर भरोसा है। सभी ड्रोन को हमारी सेना ने बेअसर कर दिया। हमें अपने देश पर गर्व है। सीमा के पास तनाव है लेकिन बाकी जगह सुरक्षित हैं।
पाक सैनिकों की सांबा में घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, BSF के जांबाजों ने खदेड़ दिया
इसी तरह एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि कल रात करीब 8 बजे हमने 3-4 ड्रोन देखे थे। जवाबी फायरिंग हुई, जो पूरी रात जारी रही। पाकिस्तान ने जो किया, वह सही नहीं है। हम डरे हुए नहीं हैं। यहां स्कूल बंद हैं।
सुरक्षा कारणों से खाली कराया गया इंडिया गेट, भारतीय सेना दे रही पाक को मुंहतोड़ जवाब
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक बीती रात जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (आईबी) के साथ विभिन्न स्थानों पर झुंड ड्रोन भेजने के असफल प्रयास किए, तो उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट क्षेत्रों में भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन के दौरान 50 से अधिक ड्रोन को सफलतापूर्वक निष्प्रभावी कर दिया गया। इसके साथ ही पाकिस्तान को सीमा पर मुंहतोड़ जवाब दिया है।