India vs Pakistan Match: भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को एशिया कप में जीत के बाद टीम इंडिया को बधाई ना देने के लिए कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पाकिस्तानी आर्मी चीफ असीम मुनीर का सबसे अच्छा दोस्त बताया। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर भारत के राष्ट्रीय हितों के खिलाफ होने का भी आरोप लगाया।

बीजेपी नेता प्रदीप भंडारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “कांग्रेस भारत के राष्ट्रीय हितों के खिलाफ है। एक तरफ राहुल गांधी ने अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम को खेल के मैदान में पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए बधाई नहीं दी है। दूसरी तरफ जब पाकिस्तान पूरी तरह से घिर गया है, तब आपके कांग्रेसी नेता पाकिस्तान के खिलाफ खेल भावना की बात कर रहे हैं।”

कांग्रेस पाकिस्तान की बी-टीम- प्रदीप भंडारी

प्रदीप भंडारी ने आगे लिखा, “कांग्रेस हमेशा भारत की बजाय पाकिस्तान का समर्थन क्यों करती है। कांग्रेस पाकिस्तान की B टीम है। ऑपरेशन सिंदूर में कांग्रेस पाकिस्तान के साथ खड़ी थी। ऑपरेशन तिलक में कांग्रेस पाकिस्तान के साथ खड़ी है। राहुल गांधी आसिम मुनीर के सबसे अच्छे दोस्त हैं।”

ये भी पढ़ें: हाथ न मिलाने से ट्रॉफी न लेने तक, ये है एशिया कप में पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाने की क्रोनोलॉजी

अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर बोला हमला

बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने भी कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “ऑपरेशन सिंदूर के बाद की तरह, जब वे भारतीय सेना को उसके अद्भुत हमलों के लिए बधाई देने के लिए खुद को तैयार नहीं कर पाए थे, तो अब वे भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता का जश्न मनाने में राष्ट्र के साथ शामिल होने से पहले मोहसिन नकवी और पाकिस्तान में अपने अन्य आकाओं से अनुमति का इंतजार करते दिख रहे हैं। इसके अलावा, कांग्रेस की ओर से सोशल मीडिया पर एक भी पोस्ट नहीं आया जिसमें हमारी राष्ट्रीय टीम को टूर्नामेंट में पाकिस्तान को तीन बार हराने और एशिया कप जीतने के लिए बधाई दी गई हो। एक बार फिर, पाकिस्तान, राहुल गांधी और कांग्रेस खुद को एक ही तरफ़ पाते हैं।” बता दें कि टीम इंडिया ने रविवार रात को हुए जबरदस्त मुकाबले में पांच विकेट से जीत दर्ज की।

कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता ने क्या कहा?

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने एशिया कप में पाकिस्तान पर भारत की जीत पर कहा, “मैं ऐसा मैच देखने से इनकार करती हूं जिसका पैसा मेरे सैनिकों, मेरे जवानों के खून से बना हो। भारत के प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर जारी है’। एक हफ्ते पहले, राजनाथ सिंह ने कहा कि दूसरा और तीसरा चरण शुरू हो रहा है। जयशंकर संयुक्त राष्ट्र में जाते हैं और कहते हैं कि पाकिस्तान आतंकवाद का गढ़ है। फिर आपकी हिम्मत कैसे हुई यह मैच खेलने की? देश ने, प्रधानमंत्री ने, भारत सरकार ने कहा कि हम कोई व्यापार नहीं करेंगे, कोई फिल्म नहीं, कोई क्रिकेट नहीं। फिर क्या हुआ? उनके साथ क्यों खेलें।”

ये भी पढ़ें: एशिया कप ट्रॉफी न लेने के मामले पर बोले संजय राउत