जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। मृतकों में UAE और नेपाल के दो विदेशी नागरिक और दो स्थानीय निवासी शामिल हैं। इस घटना की दुनिया के तमाम नेताओं ने निंदा की है वहीं, देशभर में इसके खिलाफ आक्रोश है।
हमले की निंदा करते हुए जैन संत आचार्य लोकेश मुनि ने कहा, “कल हुआ आतंकी हमला महज एक घटना नहीं है। यह स्पष्ट नरसंहार है। सभी धार्मिक नेता इस हमले का विरोध करने के लिए हमारे साथ मौजूद हैं। हम सरकार से आग्रह करते हैं कि इस कायरतापूर्ण कृत्य के पीछे की ताकतों पर कार्रवाई की जाए। देशवासियों को निडर बनाने के लिए सरकार को सख्त कदम उठाने की जरूरत है।”
आतंकवादी घटना के पीछे जो ताकत है उसे मारा जाए- लोकेश मुनि
लोकेश मुनि ने आगे कहा, “जिस तरह से लोगों का धर्म पूछकर उन्हें मौत के घाट उतारा गया है, जिस तरह से हमारी बहनें विधवा हुई हैं, बक्से बिलख रहे हैं, पूरे देश में आक्रोश है। इसलिए, ही सभी धर्मो के संतों की तरफ से हम भारत सरकार से आग्रह करते हैं कि चोर को नहीं उसकी मां को मारा जाए। इस आतंकवादी घटना के पीछे जो ताकत है उस ताकत को मारा जाए। आतंकवादियों को ऐसा सबक सिखाया जाए कि वो फिर कभी भारत मां की धरती पर ऐसा करने आ दुस्साहस न कर पाएं, ऐसी कठोर कार्रवाई उनके खिलाफ की जाए।”
Pahalgam Terrorist Attack LIVE Updates
जैन गुरु ने कहा कि अहिंसा की बहुत जरूरत है लेकिन अहिंसा का मतलब कायरता नहीं है। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर ने कहा है कि अभय हुए बिना हिंसक नहीं हो सकता। देशवासियों को अभय बनाने के लिए भारत सरकार को सख्ती से पेश आना होगा और सख्त से सख्त कारवाई करनी होगी।
देश आतंकवाद के आगे घुटने नहीं टेकेगा- अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि देश आतंकवाद के आगे घुटने नहीं टेकेगा और जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित करने के बाद उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा ‘‘भारी मन से, पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भारत आतंकवाद के आगे नहीं झुकेगा। इस नृशंस आतंकी हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।’’
गृह मंत्री ने बाद में हमले मारे गए लोगों के परिवारों और जीवित बचे अन्य लोगों से बातचीत की। अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने आश्वासन दिया कि सुरक्षा बल इस घातक हमले के दोषियों को सजा दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। शाह ने बैसरन का भी दौरा किया, जहां पर्यटकों की नृशंस हत्या की गई। देखें- पहलगाम हमले की खौफनाक तस्वीरें