पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। इस बीच केंद्र सरकार ने आज शाम 6 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। वहीं बैठक में कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों को आमंत्रित किया गया है। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी शामिल होंगे। सर्वदलीय बैठक को लेकर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन्हें खुद गृह मंत्री अमित शाह का फोन आया और जल्द दिल्ली पहुंचने को कहा है।

गृह मंत्री ने मुझे फोन किया और पूछा कि मैं कहां हूं- ओवैसी

सर्वदलीय बैठक पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “जिस कारण से सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है, वह राष्ट्रीय महत्व की है। गृह मंत्री ने अभी मुझे फोन किया और पूछा कि मैं कहां हूं। उन्होंने मुझे आने के लिए कहा है। मैं जल्द से जल्द टिकट बुक करूंगा और सर्वदलीय बैठक (दिल्ली में) में पहुंचूंगा।”

जवाबदेही तय करने की मांग करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “एक ऐसी जगह जहां इतने सारे पर्यटक थे, वहां एक भी पुलिस कर्मी या सीआरपीएफ कैंप नहीं था। त्वरित प्रतिक्रिया दल (QRT) को मौके पर पहुंचने में एक घंटे से ज़्यादा का समय लगा। इन लोगों ने लोगों से उनकी आस्था के बारे में पूछने के बाद उन्हें गोली मार दी। वे पाकिस्तान से आए थे, और पाकिस्तान उनका समर्थन करता है। वे सीमा कैसे पार कर गए? इसके लिए कौन ज़िम्मेदार है? अगर वे पहलगाम पहुंच गए तो वे श्रीनगर भी पहुंच सकते थे। न्याय तभी होगा जब जवाबदेही तय होगी। हम आतंकी हमले की निंदा करते हैं।”

‘I say to the whole world…’, पहलगाम पर बात करते हुए PM मोदी ने अंग्रेजी में क्यों दिया संदेश?

माना जा रहा है कि सरकार सर्वदलीय बैठक के माध्यम से विपक्षी दलों को हमले की जानकारी दे सकती है। इसके अलावा सरकार हमले के बाद क्या कदम उठा रही है, उसकी भी जानकारी विपक्ष को दी जाएगी। वहीं विपक्ष भी अपना सुझाव देगा कि पाकिस्तान के खिलाफ वर्तमान में क्या करना चाहिए। यानि बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन को लेकर रणनीति बनेगी।

CCS की बैठक में अहम फैसले

आतंकी हमले के बाद बुधवार को पीएम मोदी के आवास पर CCS की बैठक हुई। इसमें कड़े फैसले लिए गए। भारत ने पाकिस्तान के साथ सिंधु-जल संधि को रद्द कर दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान के नागरिकों को दिए जाने वाले वीजा भी रद्द कर दिए गए हैं। साथ ही भारत में पाकिस्तानी दूतावास को बंद करने और पाकिस्तानी राजनयिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का निर्देश दिया गया है।