जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कड़े फैसले लेने के बाद केंद्र सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वहीं, कांग्रेस ने मांग की है कि प्रधानमंत्री मोदी को इस सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करनी चाहिए। वहीं, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी सर्वदलीय बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे, उनकी जगह पार्टी के प्रधान महासचिव राम गोपाल यादव मौजूद रहेंगे।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “समाजवादी पार्टी ने फैसला किया है कि सर्वदलीय बैठक में पार्टी के प्रधान महासचिव राम गोपाल यादव मौजूद रहेंगे और सपा का पक्ष रखेंगे। हम घटना की निंदा करते हैं। सरकार को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। उनका मुख्य उद्देश्य डर पैदा करना, व्यापार को प्रभावित करना है। इस घटना से किसी भी राजनीतिक दल को राजनीतिक लाभ नहीं उठाना चाहिए।”
जेडीयू और शिवसेना (यूबीटी) बैठक में शामिल नहीं होंगे
वहीं, जेडीयू और शिवसेना (यूबीटी) बैठक में शामिल नहीं होंगे। शिवसेना (यूबीटी) के फ्लोर लीडर अरविंद सावंत ने कहा कि यह सूचित करते हुए खेद है कि मैं अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण बैठक में उपस्थित नहीं हो पाऊंगा। उन्होंने कहा, ”लेकिन शिवसेना, उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी की ओर से मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस महत्वपूर्ण मोड़ पर और जब आतंकवादियों के हमले में 28 निर्दोष पर्यटक मारे गए हैं, हम इस कायरतापूर्ण, नृशंस हमले का मुकाबला करने के लिए भारत सरकार के निर्णयों और कार्रवाई के साथ दृढ़ता से खड़े हैं।”
पढ़ें- 27 अप्रैल तक देश छोड़ दें, भारत सरकार ने पाकिस्तानियों को दिया अल्टीमेटम
दूसरी ओर JDU नेता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा, “दिल्ली में आयोजित सर्वदलीय बैठक में जदयू के वरिष्ठ नेता शामिल नहीं हो पाएंगे। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मधुबनी के कार्यक्रम में सभी की व्यस्तता की वजह से दिल्ली में उनकी उपलब्धता सुनिश्चित नहीं की जा सकती थी इसलिए वे इस बैठक में शामिल नहीं होंगे लेकिन पहलगाम में जो बर्बर नृशंस नरसंहार हुआ है उसके विरोध में आयोजित इस सर्वदलीय बैठक में केंद्र सरकार राष्ट्र हित में जो भी फैसले लेगी, जदयू उन फैसलों के साथ होगी।”
कांग्रेस की मांग- पीएम मोदी करें सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता
इस बीच कांग्रेस ने मांग की है कि पहलगाम आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री मोदी को सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करनी चाहिए। कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहलगाम आतंकी हमले पर आज शाम होने वाली सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वे सभी राजनीतिक दलों को विश्वास में लेंगे तथा सामूहिक संकल्प लेंगे। देखें- पहलगाम हमले की खौफनाक तस्वीरें