Chidambaram Mocks PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को तमिलनाडु के रामेश्वरम में पंबन ब्रिज का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया जहां उन्होंने कई मौकों पर इस बात का जिक्र किया कि उनकी सरकार बनने के बाद तमिलनाडु को काफी पैसा दिया गया है। जितना पैसा पिछली सरकारों द्वारा नहीं दिया गया, उसके कही अधिक अब मिला है।

पीएम मोदी ने क्या कहा था?

पीएम मोदी ने कहा था कि मैं मानता हूं, ​तमिलनाडु का सामर्थ्य जितना ज्यादा बढ़ेगा, भारत की ग्रोथ उतनी तेज होगी। बीते दशक में, तमिलनाडु के विकास के लिए 2014 की तुलना में तीन गुना ज्यादा पैसा केंद्र सरकार की ओर से दिया गया है। अब इसी दावे पर पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने चुटकी ली है। उन्होंने सीधे-सीधे पीएम मोदी की नॉलेज पर ही सवाल उठा दिए हैं।

चिदंबरम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और कैबिनेट के कई मंत्री ऐसे दावे कर रहे हैं कि केंद्र की एनडीए सरकार ने 2014 से 2024 तक तमिलनाडु को 2004 से 2014 की तुलना में 3 गुना ज्यादा पैसा दिया है, लेकिन असल में ऐसा है नहीं।

रामेश्वरम में क्या बोले पीएम मोदी

चिदंबरम ने क्यों उड़ाया मजाक?

चिदंबरम ने आगे कहा कि पीएम मोदी ने कहा कि रेलवे प्रोजेक्ट के लिए तमिलनाडु को हमने 7 गुना ज्यादा पैसा दिया है, लेकिन अगर आप किसी पहले साल के इकोनॉमिक्स के छात्र से भी पूछ लेंगे तो वो साफ-साफ बता देगा कि आर्थिक मापदंड हमेशा पिछले वर्षों से ज्यादा ही होता है। भारत का जीडीपी पहले की तुलना में बढ़ा हुआ है, केंद्र का बजट पिछले वर्ष से ज्यादा है, आप भी 1 साल बड़े हुए हैं। लेकिन असल सवाल तो यह है कि क्या यह फंड जीडीपी के अनुपात में बड़ा है या कुल खर्च के अनुपात में।

अब जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी ने कहा था कि बीते 10 सालों में भारत ने अपनी इकोनॉमी का साइज दोगुना किया है। इतनी तेज ग्रोथ का एक बड़ा कारण हमारा शानदार मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर भी है। बीते 10 सालों में हमने रेल, रोड, एयरपोर्ट, पानी, पोर्ट, बिजली, गैस पाइप लाइन। ऐसे इंफ्रास्ट्रक्चर का बजट करीब 6 गुना बढ़ाया है।