पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को सीबीआई ने बुधवार (21 अगस्त) देर रात उनके जोरबाग स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद चिदंबरम को उसी सीबीआई हेडक्वॉर्टर में ले जाया गया, जिसके उद्घाटन समारोह में वह बतौर केंद्रीय मंत्री मौजूद थे। गौरतलब है कि 2011 में चिदंबरम कांग्रेस सरकार में केंद्रीय मंत्री थे और पीएम मनमोहन सिंह के साथ सीबीआई हेडक्वॉर्टर का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

एएनआई ने जारी किया पुराना वीडियो: पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो जारी किया। एएनआई का दावा है कि चिदंबरम से रात 12:30 बजे तक पूछताछ की गई। इस दौरान उन्हें सीबीआई के उसी हेडक्वॉर्टर में रखा गया, 2011 में हुए जिसके उद्घाटन समारोह में वह बतौर केंद्रीय मंत्री मौजूद थे। बता दें कि सीबीआई के इस हेडक्वॉर्टर का उद्घाटन 30 जून, 2011 को हुआ था।

National Hindi News, 22 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें 

कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाया आरोप: चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इस सरकार में लोकतंत्र खत्म हो गया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ”मोदी सरकार शर्मनाक ढंग से सीबीआई और ईडी का दुरुपयोग कर रही है। यह भारत की हर टीवी स्क्रीन पर दिख रहा है। यह शर्म का विषय है कि भाजपा के हाथों में लोकतंत्र खत्म हो गया है।”

कार्ति चिदंबरम ने कही यह बात: चिदंबरम के बेटे कार्ति ने आईएनएक्स मीडिया मामले में अपने पिता के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर सीबीआई पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, ‘‘यह पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित प्रतिशोध की कार्रवाई है।’’ पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिदंबरम को नई दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय ले जाए जाने के कुछ मिनट बाद कार्ति ने अपने आवास के बाहर पत्रकारों से कहा कि यह मामला स्पष्ट रूप से 2008 में हुए घटनाक्रमों के संबंध में था।

[bc_video video_id=”6075218191001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]