मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की तबीयत अत्यधिक गर्मी की वजह से बिगड़ गई। पी. चिदंबरम गर्मी की वजह से साबरमती आश्रम में बेहोश हो गए, इसके तुरंत बाद उन्होंने एंबुलेंस से अस्पताल ले जाना पड़ा। हालांकि अब से कुछ देर पहले पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम द्वारा X पर पोस्ट कर कहा गया, “मेरे पिता ठीक हैं और डॉक्टर उनकी जांच कर रहे हैं।”
पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब कांग्रेस नेता साबरमती आश्रम में प्रार्थना सभा में भाग ले रहे थे। जब चिदंबरम बेहोश हो गए, तो उन्हें अन्य नेताओं ने एम्बुलेंस में ले जाकर अस्पताल पहुंचाया। इससे पहले दिन में, चिदंबरम सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय स्मारक में कांग्रेस कार्यसमिति की विस्तारित बैठक में शामिल हुए।
कांग्रेस मीटिंग में क्या बोले मल्लिकार्जुन खड़गे?
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को बीजेपी और RSS पर आरोप लगाया कि पिछले कई सालों से कई राष्ट्रीय नायकों को लेकर एक सोचा समझा षड्यंत्र चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की विचारधारा आरएसएस के विचारों के विपरीत थी और यह हास्यास्पद है कि आज इस संगठन के लोग सरदार पटेल की विरासत पर दावा करते हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह दावा भी किया कि आज सांप्रदायिक विभाजन के जरिए देश के बुनियादी मसलों से ध्यान भटकाया जा रहा है और सामंती एकाधिकार संसाधनों पर क़ब्ज़ा करते हुए शासन को नियंत्रित करने की राह पर हैं। उन्होंने संगठन की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए यह जरूरी है।
उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि गुजरात की धरती पर पैदा हुई तीन महान हस्तियां दादा भाई नौरोजी, महात्मा गांधी और सरदार वल्लभ भाई पटेल कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष रहे। उनका कहना था, “गांधी जी ने हमें अन्याय के खिलाफ सत्य और अहिंसा का हथियार दिया। ये इतना मजबूत वैचारिक हथियार है कि इसके सामने कोई ताकत टिक नहीं सकती।”
उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा, “वे सरदार पटेल और पंडित नेहरू के संबंधों को ऐसा दिखाने का षडयंत्र करते हैं जैसे दोनों नायक एक दूसरे के खिलाफ थे। जबकि सच्चाई ये है कि वो एक सिक्के के दो पहलू थे। तमाम घटनाएं और दस्तावेज इनके मधुर संबंधों की गवाह हैं।”
Rahul Gandhi: तीन महीने में तीसरी बार बिहार पहुंचे राहुल, किस जाति समूह पर है कांग्रेस का फोकस?