जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने एक बार फिर बिना नाम लिए पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम को स्टंटमैन बताया है। सीपीआई नेता ने ट्वीट कर कहा कि ‘हमारे साहेब स्टंटमैन हैं, स्टेट्समैन (राजनेता) नहीं। इसीलिए मीडिया की टीआरपी हाई है और देश की जीडीपी लो।’ दरअसल कन्हैया ने ये टिप्पणी ऐसे समय में की है जब घरेलू रेटिंग एजेंसी इकरा ने चालू कारोबारी साल में देश की जीडीपी में गिरावट के अपने अनुमान को और बढ़ा दिया है। एजेंसी ने पूर्वानुमान लगाया कि चालू कारोबारी साल में जीडीपी में 9.5 फीसदी तक की गिरावट आ सकती है। एकरा ने इससे पहले जीडीपी में पांच फीसदी तक की गिरावट का अनुमान जताया था।

कन्हैया कुमार सोशल मीडिया में लगातार पीएम मोदी को घेरते रहे हैं। उन्होंने अपने पिछले ट्वीट में बिना नाम लिए पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि साहेब Skill India की सफलता बता रहे थे। नोट- Skill India में ‘S’ साइलेंट है। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि कोई पार्टी पद या नेता देश से बड़ा नहीं होता। जो देश से प्यार करेगा वो सरकार से सवाल करेगा। एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘डिक्टेटर चाहे कितना भी बड़ा एक्टर क्यों ना हो, अपना कैरेक्टर नहीं छुपा सकता।’ एक ट्वीट में उन्होंने कहा था, ‘साहेब लीडर नहीं, डीलर हैं।’ महीने की शुरुआत में एक ट्वीट करते हुए सीपीआई नेता ने कहा कि देश चलाने के लिए छाती नहीं, दिमाग चाहिए।

Weather Forecast Today Live Updates

इधर कन्हैया कुमार के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। अजित पांडे @Ajitpan81693849 लिखते हैं, ‘देश के गद्दारों की जेब की भी जीडीपी लो है।’ बलराम यादव @Baliramyadav007 लिखते हैं, ‘भाजपा नेताओं को पूर्व में शालीनता के साथ अपनी बात रखने को कहा जाता था मगर उनका पाला हमेशा उदंड व चालाक कांग्रेसियों से पड़ता था। अब भाजपा नेता कांग्रेसी नेताओं को उन्हीं की भाषा में जवाब देते है तो कांग्रेसी कहते हैं कि लोकतंत्र कि हत्या हो रही है। मोदी भारत के गौरव हैं।’

इसी तरह एक यूजर @amirag_saini लिखते हैं ‘कोरोना का बीपी हाई है और इसलिए जीडीपी लो है।’ सिड @AroteSid लिखते हैं, ‘अपने दिल पर हाथ रखकर एक बार ये कह दीजिए की मोदी जी जो कर रहे है सब सही है।’ रिधि जैन @Ridhijain0021 लिखती हैं, ‘कांग्रेस पार्टी और देशवासी कोरोना को खत्म करने की जंग लड़ रहे हैं और भाजपा लोकतंत्र को खत्म करने की लड़ाई लड़ रही है।’