PM Modi Shares Secret: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिन के गुजरात दौरे पर हैं। इसी दौरे के क्रम में दूसरे दिन उन्होंने मंगलवार सुबह गांधीनगर में एक मेगा रोड शो किया और जनता को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान एक सीक्रेट भी शेयर किया। उन्होंने कहा कि जब अर्बन डेवलेपमेंट ईयर मनाया तो पहला काम अतिक्रमण हटाने का आया। अब जब अतिक्रमण हटाने की बात होती है तो सबसे पहले रुकावट पॉलिटिक्ल आदमी बनता है। अफसर लोग भी बड़े ही चतुर होते हैं। जब उनको कहते हैं कि यह सब तोड़ना है तो पहले जाकर वो हनुमान जी का मंदिर तोड़ते हैं। ऐसा तूफान खड़ा हो जाता है तो कोई भी राजनीतिक व्यक्ति डर जाता है।
पीएम मोदी ने कहा, ‘इसमें एक स्थिति ऐसी बनी ये बड़ी ही इंटरेस्टिंग है। अब मैंने तो 2005 को अर्बन डेवलेपमेंट ईयर घोषित कर दिया। उसके लिए कोई 80-90 प्वांइट्स निकाले थे। तो पार्टी से ऐसे ही मेरी बात हुई थी कि ऐसा एक अर्बन डेवलेपमेंट होगा। लेकिन जब ये तोड़ना शुरू हुआ तो मेरी पार्टी के लोग आए, ये बड़ा ही सीक्रेट बता रहा हूं। उन्होंने कहा कि साहब 2005 में तो अर्बन बॉडी के चुनाव हैं हमारी हालत खराब हो जाएगी। मैंने कहा कि ये बात तो मेरे ध्यान में ही नहीं रही। मेरे मन में वो चुनाव था ही नहीं। अब मैंने कार्यक्रम बना दिया। अब साहब मेरा भी एक स्वभाव है। मैंने कहा कि देखिए आपकी चिंता सही है लेकिन अब पीछे नहीं हट सकते। अब अर्बन डेवलेपमेंट ईयर ये होगा। हार जाएंगे चुनाव क्या है। हम किसी का बुरा नहीं करना चाहते हैं। उसके बाद जब चुनाव हुआ तो 90 पर्सेंट जीत बीजेपी की हुई थी।’
1947 में मां भारती के टुकड़े हुए – पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘1947 में मां भारती के टुकड़े हुए। कटनी चाहिए थी जंजीरें लेकिन काट दी गईं भुजाएं। देश के तीन टुकड़े कर दिए गए और उसी रात पहला आतंकी हमला कश्मीर की धरती पर हुआ। मां भारती का एक हिस्सा आतंकवादियों के बलबूते पर, मुजाहिदीनों के नाम पर पाकिस्तान ने हड़प लिया। अगर उसी दिन इन मुजाहिदीनों को मौत के घाट उतार दिया गया होता और सरदार पटेल की बात मान ली गई होती, तो 75 साल से चला आ रहा ये सिलसिला (आतंकी घटनाओं का) देखने को नहीं मिलता।’
भारत को कैसे बनाएंगे दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था?
हमारे बहादुर जवानों ने पाकिस्तान को कई बार हराया – पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ, हमारे भारतीय सशस्त्र बलों, हमारे बहादुर जवानों ने उन्हें इस तरह से हराया कि वे कभी नहीं भूलेंगे। उन्हें एहसास हुआ कि वे भारत के खिलाफ सीधे युद्ध में कभी नहीं जीत सकते, इसलिए उन्होंने प्रॉक्सी युद्ध का सहारा लिया, आतंकवादियों को मिलिट्री ट्रेनिंग और मदद की।’
अभी तो मैंने कुछ ज्यादा नहीं किया – पीएम नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘6 मई की रात जो लोग मारे गए, पाकिस्तान में उन जनाजों को स्टेट ऑनर दिया गया। उनके ताबूतों पर पाकिस्तान के झंडे लगाए गए, वहां की सेना ने उनको सैल्यूट किया। ये सिद्ध करता है कि आतंकवादी गतिविधि प्रॉक्सी वॉर नहीं है, ये आपकी (पाकिस्तान) सोची-समझी युद्ध की रणनीति है, आप वॉर ही कर रहे हैं, तो उसका जवाब भी वैसे ही मिलेगा। अभी तो मैंने कुछ ज्यादा किया नहीं है और पाकिस्तान का पसीना छूट रहा है। हमने डैम थोड़े खोलकर सफाई शुरू की और इतने से वहां बाढ़ आ जाती है।’
पीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना
PM मोदी ने सेना की कार्रवाई का सबूत मांगने वाले विपक्षी नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बार सबूत नहीं देने पड़ेंगे, क्योंकि इस बार ऊपर वाला सबूत दे रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा साथियों हमें किसी से भी बैर नहीं है, हम सभी की भलाई चाहते हैं।
हम विकास चाहते हैं – प्रधानमंत्री मोदी
पीएम ने गांधी नगर में कहा, ‘कल 26 मई थी। 2014 में 26 मई को मुझे पहली बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने का अवसर मिला। उस समय, भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में 11वें स्थान पर थी। हमने कोरोना से लड़ाई लड़ी, पड़ोसियों से भी मुसीबतें झेलीं, प्राकृतिक आपदा भी झेली इसके बावजूद इतने कम समय में हम 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था से चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था बने। क्योंकि हम विकास चाहते हैं, प्रगति चाहते हैं। आने वाले दिनों में हमें टूरिज्म पर बल देना चाहिए। गुजरात ने कमाल कर दिया है। कोई सोच सकता है कि कच्छ के रेगिस्तान में जहां कोई जाने का नाम नहीं लेता था, आज वहां जाने के लिए बुकिंग नहीं मिल रही है। चीजों को बदला जा सकता है।’ 26 मई की तारीख पीएम मोदी के लिए क्यों है खास? पढ़ें पूरी खबर…