Shakeel Ahmad vs Rahul Gandhi: राहुल गांधी को डरपोक कहने के बाद कांग्रेस के पूर्व नेता शकील अहमद ने मगंलवार को दावा किया कि पार्टी उनके आवास पर हमला करवा सकती है। बिहार से तीन बार विधायक और दो बार सांसद रह चुके अहमद ने कहा कि कांग्रेस के साथियों ने उन्हें गुप्त रूप से जानकारी दी है।
अहमद ने सोमवार देर रात एक पोस्ट में यह भी आरोप लगाया कि बिहार में कांग्रेस नेतृत्व ने पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके आवास पर हमला करने का आदेश दिया है। उन्होंने एक्स पर लिखा, “अभी-अभी कांग्रेस के कुछ सहयोगियों ने मुझे गुप्त रूप से सूचित किया है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व ने बिहार कांग्रेस/युवा कांग्रेस को 27 जनवरी को, पुतला जलाने के बहाने पटना और मधुबनी में मेरे आवासों पर हमला करने का आदेश दिया है।”
अहमद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक चैट शेयर करते हुए लिखा, “मेरी जानकारी बिल्कुल सही साबित हुई। कांग्रेस के पुराने साथियों का बहुत-बहुत धन्यवाद। हमारे बिहार में एक कहावत है कि पुराने दोस्त ही काम आते हैं। क्या यह सब राहुल जी के आदेश के बिना हो रहा है।” उन्होंने जो मैसेज पोस्ट किया है उसमें लिखा था, “कांग्रेस के पूर्व नेता शकील अहमद हमारे आदरणीय नेता श्री राहुल गांधी के बारे में लगातार अनुचित बयान दे रहे हैं। शीर्ष नेतृत्व ने निर्देश दिया है कि सभी जिला अध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में 27/12/2026 को शकील अहमद का पुतला जलाकर कड़ा विरोध दर्ज कराएं।”
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी हैं डरपोक और ‘तानाशाह’? कांग्रेस छोड़ने वाले शकील अहमद के बयान पर ये क्या बोले शशि थरूर
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में शकील अहमद ने कहा, “मैंने ऐसी कोई आशंका व्यक्त नहीं की है, लेकिन यूथ कांग्रेस के नेताओं ने मुझे इसकी जानकारी दी है। मैं इसके लिए उनका धन्यवाद करता हूं। वे शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर ऐसा कर रहे हैं। आज कांग्रेस में शीर्ष नेतृत्व राहुल गांधी हैं, कोई और शीर्ष नेतृत्व नहीं है। मैंने लिखा था कि कुछ कांग्रेस सहयोगियों ने मुझे गुप्त रूप से सूचित किया है कि कल मधुबनी और पटना स्थित मेरे घर पर हमला होगा। अमित शाह जी प्रतिदिन राहुल गांधी के बारे में बयान देते हैं। आप उन पर प्रतिक्रिया क्यों नहीं देते? मैं कांग्रेस में भी नहीं हूं। मैं शुभचिंतक हूं, शत्रु नहीं। मैं शुभचिंतक इसलिए हूं क्योंकि मैंने यह कहा है। मैंने प्रतिज्ञा की है कि मैं जीवन में कभी किसी अन्य पार्टी में शामिल नहीं होऊंगा। मेरा अंतिम वोट, मरने से पहले डाला गया मेरा अंतिम वोट, कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को जाएग, और अगर मेरे पास केवल पांच समर्थक भी बचे हों, तो वे कांग्रेस को ही वोट देंगे। लेकिन वे मेरे साथ एक आम आदमी जैसा व्यवहार कर रहे हैं।”
बीजेपी ने कांग्रेस पर बोला हमला
शकील अहमद के दावे के बाद भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, “यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, हालांकि, ये कांग्रेस की इमरजेंसी मानसिकता का परिचय है और मैं तो खुद इसका भुग्तभोगी रहा हूं। जो आज शकील अहमद के साथ में हो रहा है वो कई लोगों के साथ में हुआ है। कांग्रेस पार्टी असहमति को बर्दाश्त नहीं कर पाती है। अगर प्रथम परिवार के खिलाफ कुछ भी बोला तो थरूर जैसा हाल होता है, शकील अहमद जैसा हाल होता है। मुझे इसमें कोई भी हैरानी महसूस नहीं होती कि कांग्रेस के वरिष्ठतम जगहों से शकील अहमद के लिए सुपारी दी गई है कि उनको किसी तरह से नुकसान पहुंचाया जाए।
शकील अहमद ने क्या था?
कांग्रेस के पूर्व नेता शकील अहमद ने पिछले हफ्ते राहुल गांधी को डरपोक और असुरक्षित नेता कहा था। उन्होंने पीटीआई से कहा, “राहुल गांधी एक कायर और असुरक्षित व्यक्ति हैं। उन्हें अपने से वरिष्ठ या जनसमर्थन रखने वाले किसी भी व्यक्ति के सामने ‘बॉस जैसा’ महसूस नहीं होता। वे ऐसे किसी भी व्यक्ति के साथ असहज महसूस करते हैं और इसलिए वे तानाशाही हैं, लोकतांत्रिक नहीं।”
ये भी पढ़ें: ‘मुस्लिम नेतृत्व को नजरअंदाज किया गया…’, शकील अहमद के बाद राशिद अल्वी ने उठाए कांग्रेस लीडरशिप पर सवाल
