राज्यसभा चुनाव संपन्न हो गए और बीजेपी ने महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस को धूल चटाई। तो वहीं राजस्थान में बीजेपी का दांव फेल हो गया और कांग्रेस ने 3 सीटों पर बाजी मार ली। जुलाई महीने में राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं और फिर वहां पर विपक्ष और सरकार में दो-दो हाथ होंगे। इसी मुद्दे को लेकर एक समाचार चैनल पर डिबेट चल रही थी और डिबेट में राजनीतिक विश्लेषक और बीजेपी के प्रवक्ता भी मौजूद थे।

बहस के दौरान बीजेपी के प्रवक्ता केके शर्मा ने विपक्ष की एकता पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “2014 के बाद से विपक्ष ने कई बार एकता दिखाने के प्रयास किए हैं। लोकतंत्र में सशक्त विपक्ष जरूरी है। पिछले 8 साल में हमने विपक्षी एकता को देखा है। ये केकड़े की तरह एक जाल में फंसे हुए हैं। एक ऊपर उठता है तो दूसरा टांग खींच कर नीचे कर देता है। राष्ट्रपति चुनाव के आंकड़े हमारे पक्ष में हैं।*

बहस के दौरान राजनीतिक विश्लेषक अभय कुमार दुबे भी मौजूद थे। उन्होंने कहा, “पिछले 8 सालों में विपक्षी एकता का स्तर बहुत ही निराशाजनक रहा है। जहां पर विपक्षी एकता होनी चाहिए थी, वहां नहीं दिखी है। अगर विपक्षी एकता होती तो चुनाव परिणाम कुछ और होते। राष्ट्रपति चुनाव केवल प्रबंधन पर निर्भर होता है। विपक्षी एकता अभी शून्य है। राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी साम, दाम, दंड, भेद से वोटों का प्रबंधन कर लेगी।”

राजनीतिक विश्लेषक अभय दुबे ने आगे कहा, “राष्ट्रपति चुनाव के लिए बीजेपी के पास वोट जरूर कम है लेकिन मुझे लगता है कि वह चुनाव तक मैनेज कर लेगी। जब-जब वोटों के प्रबंधन की बात आई है तो ज्यादातर भाजपा ने कांग्रेस को हराया है। गुजरात के राज्यसभा चुनाव (अहमद पटेल का चुनाव) और हाल ही में हुए राजस्थान के चुनाव को छोड़ दें, तो बीजेपी कांग्रेस पर भारी पड़ी है। साम, दाम, दंड, भेद वाला हथकंडा विपक्ष भूल चुका है। राष्ट्रपति का चुनाव अलग तरीके का है। इसके अंदर पॉलिटिकल मैनेजमेंट जरूरी है।”

राष्ट्रपति चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। 18 जुलाई को राष्ट्रपति के लिए चुनाव होंगे और 21 जुलाई को नतीजे आएंगे। 29 जून को राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन का आखरी दिन है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को सोनिया गांधी ने विपक्षी नेताओं से समन्वय की जिम्मेदारी दी है। तो वहीं ममता बनर्जी ने भी दिल्ली में विपक्षी नेताओं की बैठक बुलाई है, जिसमें राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार पर चर्चा होगी।