कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने देश को कथित तौर पर बांटने को लेकर आईएसआईएस और आरएसएस को एक ही कतार में खड़ा करने का प्रयास करते हुए कहा कि मुसलमानों को आईएसआईएस और आरएसएस दोनों का विरोध करना चाहिए। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष ने मुस्लिम संगठन जमीयत उलेमा-ए-हिंद की ओर से आयोजित ‘राष्ट्रीय एकता सम्मेलन’ में कहा, ‘‘हम मुसलमानों के बीच भी ऐसे लोगों को देखते हैं कि जो मुस्लिम देशों की तबाही की वजह बन गए हैं… इनके पीछे कुछ ताकते हैं। परंतु हमें यह समझने की जरूरत है कि मुसलमान इसमें क्यों शामिल हो रहे हैं, वे क्यों फंसते जा रहे हैं?’’
Read Also: ब्लॉग: आरएसएस के अखंड भारत का सच
साथ ही आजाद ने कहा कि इसलिए, हम आईएसआईएस जैसे संगठनों का उसी तरह विरोध करते हैं जैसे आरएसएस का विरोध करते हैं। अगर इस्लाम में ऐसे लोग हों जो गलत चीजें करते हैं, तो वे आरएसएस से कम नहीं हैं।
Read Also: आजम खान बोले- साध्वी प्राची से प्यार करता हूं, डर है RSS लव जिहाद न बता दे
आजाद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग अपने इतिहास के सिवाय दूसरों का इतिहास नहीं पढ़ते, वो ऐसे ही बोलते हैं जो आजकल दिख रहा है। देश में लड़ाई हिंदू और मुसलमान के बीच नहीं, बल्कि नजरिए की लड़ाई है। हम लोगों को सभी तरह की सांप्रदायिकता का मुकाबला मिलकर करना है।
कांग्रेस नेता आजाद का इस भाषण का वीडियो इंटरनेट पर काफी शेयर हो रहा है।
We condemn organisations like ISIS like we condemn RSS: @INCIndia leader @ghulamnazad pic.twitter.com/sROyJMAbH8
— Jairaj P (@jairajp) March 12, 2016
आजाद के भाषण पर पलटवार करते हुए आरएसएस के जय नंदकुमार ने कहा कि आरएसएस की तुलना आईएसआईएस से यह दिखाता है कि कांग्रेसी दिमागी तौर पर खोखले हो गए हैं।
Watch: J Nandkumar of the RSS reacts to Ghulam Nabi Azad comparing RSS to IS @IndianExpress pic.twitter.com/Q4drMjcmr6
— Mahim Pratap Singh (@mayhempsingh) 12 March 2016
Mr. Ghulam Nabi Azad comparing ISIS with RSS, exhibits the intellectual bankruptcy of Congress: RSS pic.twitter.com/BtO8tTekIG
— ANI (@ANI_news) 12 March 2016
Read Also: खाकी रंग से RSS का नाता टूटना तय, औपचारिक मुहर लगना बाकी