Operation Sindoor: भारत की आतंकवाद के खिलाफ जारी जंग में ऑपरेशन सिंदूर एक अहम पड़ाव साबित हुआ है। इसको लेकर ही भारत की ओर से सात सदस्यों का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों सहित प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने वाला है। मोदी सरकार ने इस डेलिगेशन के लिए जिन सांसदों के नामों का ऐलान किया है, उसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री और तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर का नाम भी है।
दरअसल, विदेशों में भारत का पक्ष रखने के लिए मोदी सरकार द्वारा सात सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल बनाया गया है। इसमें शशि थरूर के अलावा, बीजेपी के रवि शंकर प्रसाद, जेडीयू सांसद संजय झा, बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा, डीएमके सांसद कनिमोझी करुणानिधि, एनसीपी सुप्रिया सुले और शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे का नाम शामिल है।
भारत का पक्ष रखेंगे ये सांसद
बता दें कि पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद के पालन पोषण का पर्दाफाश करने के लिए भारत का ये डेलिगेशन अलग-अलग देशों में जाकर अपनी बात रखेगा। भारत के ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देंगे। ये सभी सांसद बताएंगे कि कैसे भारत पाकिस्तान के आतंकवाद से पीड़ित है और ऑपरेशन सिंदूर जैसी उसकी कार्रवाइयों के लिए मजबूर रहा है। इन ऑपरेशंस का मकसद केवल आतंकवादियों का अंत करना है।
मोदी सरकार का एक और एक्शन, पाकिस्तान से आने वाले माल को लेकर उठाया ये बड़ा कदम
आतंकवाद के खिलाफ देंगे एकजुटता का संदेश
ये सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल अमेरिका यूके यूएई दक्षिण अफ्रीका जापान और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अन्य सदस्य देशों का दौरा करेंगे। विदेश यात्रा के दौरान ये प्रतिनिधिमंडल यह बताएगा कि कैसे भारत आतंकवाद का मुकाबला कर रहा है, और क्यों पूरी दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की खबर है।
तिहाड़ जेल में खूंखार गैंगस्टर्स के बीच कैसे कट रहे हैं मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा के दिन?
यह पहली बार है जब केंद्र सरकार कई पार्टियों के सांसदों को इस तरह विदेश दौरे पर भेज रहा है। इसका उद्देश्य कश्मीर पर भारत के स्टैंड को स्पष्ट करने के साथ ही सीमा पर आतंकवाद और पाकिस्तान की आतंकी भूमिका को उजागर करना है।