Operation Sindoor News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार से एक बार फिर से पाकिस्तान को चेतावनी दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान से स्पष्ट शब्दों में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।

पाक पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी जनसभा में कहा, “आज जब सिंदूर खेला की इस धरती पर आया हूं तो आतंकवाद को लेकर भारत के नए संकल्प की चर्चा स्वभाविक है। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने जो बर्बरता की, उसके बाद पश्चिम बंगाल में भी बहुत गुस्सा था। आपके भीतर जो आक्रोश था, आपका जो गुस्सा था, उसको मैं भलीभांति समझता था। आतंकवादियों ने हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने का दुस्साहस किया। हमारी सेना ने उनको सिंदूर की शक्ति का अहसास करा दिया। हमने आतंक के उन ठिकानों को तबाह किया। जिसकी पाकिस्तान ने कल्पना तक नहीं की थी।”

उन्होंने आगे कहा कि आतंक को पालने वाले पाकिस्तान के पास दुनिया को देने के लिए कुछ भी पॉजिटिव नहीं है। जब से वो अस्तित्व में आए हैं, तब से ही उसने सिर्फ आतंक को पाला है। 1947 में बंटवारे के बाद से ही उसने भारत पर आतंकी हमला किया। कुछ सालों के बाद उसने यहां पड़ोस में आज के बांग्लादेश में जो आतंक फैलाया, पाकिस्तान की सेना ने जिस प्रकार बांग्लादेश में रेप और मर्डर किए वो कोई भूल नहीं सकता। आतंक और नरसंहार पाकिस्तानी सेना की सबसे बड़ी एक्सपर्टाइज है।

अब सऊदी अरब में ओवैसी ने पाकिस्तान को धोया, वो बात भी बताई जब खुद की थी पीएम मोदी की आलोचना

‘आतंकी हमला हुआ तो पाकिस्तान को बड़ी कीमत चुकानी होगी’

प्रधानमंत्री ने इस दौरान पिछले युद्धों का जिक्र भी किया और कहा, “जब सीधा युद्ध लड़ा जाता है, तब उसकी हार तय होती है, उसकी पराजय निश्चित होती है। यही कारण है कि पाकिस्तान की सेना आतंकियों का सहारा लेती है। पहलगाम हमले के बाद अब भारत ने दुनिया को बता दिया है कि अगर अब भारत पर आतंकी हमला हुआ, तो दुश्मन को उसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। पाकिस्तान समझ ले, तीन बार घर में घुसकर मारा है। बंगाल की इस धरती से ये 140 करोड़ भारतीयों का ऐलान है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।”

‘घर जलते रहे, पुलिस तमाशा देखती रही’, PM बोले- मुर्शिदाबाद में जो हुआ, वो TMC सरकार की निर्ममता का उदाहरण