भारत ने आज देर रात पाकिस्तान और PoK में आतंकवादी ढांचे को निशाना बनाते हुए ‘आपरेशन सिंदूर’ चलाया। भारतीय सेना ने बताया कि भारत ने उन आतंकी ढांचों को निशाना बनाया जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें अंजाम दिया गया। इसमें कहा गया है कि कुल मिलाकर नौ स्थलों को निशाना बनाया गया है। वहीं, इन हमलों के बाद देशभर के तमाम नेताओं के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। इस बीच हमलों से प्रभावित जम्मू-कश्मीर के लोगों के भी रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद जम्मू और कश्मीर के स्थानीय लोगों ने ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। जम्मू-कश्मीर जेडी(यू) अध्यक्ष जीएम शाहीन ने कहा, “यह सही समय पर लिया गया सही फैसला था। हमले सही लक्ष्यों पर किए गए। हमले आतंकवादी ठिकानों पर किए गए। राष्ट्र ऑपरेशन सिंदूर का जश्न मनाएगा। सरकार ने साबित कर दिया कि वे जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं। मैं केंद्र सरकार, भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना को बधाई देता हूं।”
वहीं, अखनूर से भाजपा विधायक मोहन लाल ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, “यह कार्रवाई आतंकवाद और आतंकवादियों के प्रति भारत की जीरो टॉलरेंस नीति के अनुरूप है, हमारी सरकार ने केवल आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया है। अखनूर के लोगों का उत्साह ऊंचा है, हम पूरी तरह तैयार हैं।
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कई शहरों में स्कूल बंद
पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में तीन निर्दोष लोगों ने जान गंवाई
वहीं, दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तानी सेना द्वारा रात भर की गई भारी गोलीबारी और गोलाबारी में तीन नागरिकों की मौत हो गई। रक्षा सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए मिसाइल हमले के बाद पाकिस्तानी बलों द्वारा संघर्ष विराम उल्लंघन किया गया।
सूत्रों ने बताया कि 6 और 7 मई की मध्यरात्रि के दौरान, पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार चौकियों से गोलाबारी और गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से की गई अंधाधुंध गोलीबारी में तीन निर्दोष लोगों की जान चली गई। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में एक महिला भी शामिल है, जिसका घर पुंछ जिले के मनकोट इलाके में मोर्टार शेल की चपेट में आ गया था। उसकी 13 वर्षीय बेटी घायल हो गई। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से की गई भीषण गोलाबारी के कारण पुंछ के विभिन्न सेक्टरों में नौ और नागरिक भी घायल हो गए जिनकी हालत स्थिर बताई गई है। पढ़ें- Operation Sindoor के बाद इस बात को लेकर सतर्क रहें लोग
(भाषा के इनपुट के साथ)