पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर भारत ने स्ट्राइक की है। भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया है। इसके तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की गई है। भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया है। भारतीय सेना ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा और हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं। इस बीच जम्मू कश्मीर के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता कविंदर गुप्ता ने बड़ा बयान दिया है।

‘आतंकियों ने कहा था कि मोदी को बोल देना और आज मोदी जी ने बता दिया’

भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा, “22 अप्रैल को आतंकवादियों ने कहा था कि ‘मोदी को बोल देना’ और आज मोदी जी ने बता दिया। इससे पता चलता है कि भारत में एक मजबूत सरकार है और यह पाकिस्तान का समर्थन करने वालों पर एक तमाचा है। हमें भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना को बधाई देनी चाहिए, जिन्होंने इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।”

कविंदर गुप्ता ने कहा कि हमने अपने इलाके में अटैक किया है क्योंकि PoK हमारा इलाका है और उसे हम लेकर रहेंगे। उन्होंने कहा कि मसूद अजहर के ठिकानों पर अटैक किया गया है, जो बहावलपुर में मौजूद है। हमारी वायु सेना के सभी विमान वापस आ गए हैं और यह हमारे लिए खुशी की बात है। पूरी दुनिया हमारे साथ खड़ी है।

India Operation Sindoor LIVE: न्याय हुआ, जय हिंद

भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने आगे कहा, “पाकिस्तान लंबे समय तक नहीं टिकने वाला है। पाकिस्तान को कई टुकड़ों में बांट दिया जाएगा और दुनिया के नक्शे से मिटा दिया जाएगा।”

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रक्षा मंत्रालय का बयान

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर रक्षा मंत्रालय ने कहा, “कुल मिलाकर, 9 स्थलों को निशाना बनाया गया है। हमारी कार्रवाई केंद्रित, मापी गई और प्रकृति में गैर-उग्र रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है। ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। आज बाद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।”