कोरोना विषाणु संक्रमण की लहर राजधानी में कमजोर पड़ रही है। दिल्ली सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को 1,072 नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं और इस बीमारी से 117 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है। संक्रमण की दर गिरकर 1.53 फीसद तक आ चुकी है। हालांकि कुल संक्रमण दर अभी भी 7.48 फीसद है।

बीते चौबीस घंटे में कोरोना से ठीक होकर जाने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। गुरुवार को 3,725 मरीज ठीक हुए हैं। इस समय दिल्ली में 16,378 सक्रिय मरीज हैं और 8,247 ऐसे मरीज भी हैं जिनका इलाज घर में एकांतवास में किया जा रहा है। अस्पताल में 6,743, कोरोना देखभाल केंद्र में 245 और कोरोना स्वास्थ्य केंद्र में 71 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। मामले कम होने से दिल्ली में मरीजों के लिए बिस्तरों की उपलब्धता भी बढ़ी है। इस समय अस्पताल में 18,341, कोरोना देखभाल केंद्र में 6,070 और कोरोना स्वास्थ्य केंद्र में 535 बिस्तर खाली हैं।

दिल्ली सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार को 70,068 कोरोना जांच की गई हैं। चौबीस घंटे के अंदर दिल्ली में 49,348 आरटी-पीसीआर और 20,720 एंटीजन जांच की गई हैं। अभी दिल्ली के अंदर 34,354 सील क्षेत्र हैं। दिल्ली में इस बीमारी से अब तक 14,22,549 लोगों को कोरोना संक्रमण हुआ है। इन मरीजों में से 13,82,359 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं और इस बीमारी ने 23,812 मरीजों की जान ली है। अब तक की कुल संक्रमण की दर 7.48 फीसद और मृत्युदर 1.67 फीसद रही है।

देश में गुरुवार को कोरोना विषाणु संक्रमण के मामले दो लाख से कम दर्ज किए गए। गुरुवार रात ग्यारह बजे तक 33 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना के 1,85,997 नए मामले सामने आए। इस दौरान 3,644 लोगों की मौत संक्रमण की वजह से हुई। ये आंकड़े राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य विभागों की ओर से जारी किए गए थे।

गुरुवार को तमिलनाडु में सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए। तमिलनाडु स्वास्थ्य विभाग के मुताबित राज्य में कोरोना के 33,361 नए मामले सामने आए जबकि 474 लोगों की मौत हुई। तमिलनाडु के बाद कर्नाटक में 24,214, केरल में 24,166, महाराष्ट्र में 21,273, आंध्र प्रदेश में 16,167, पश्चिम बंगाल में 13,046, ओड़ीशा में 6,736, असम में 5,704, पंजाब में 3,914, राजस्थान में 3,454, उत्तर प्रदेश में 3,278 दिल्ली में 1,072 मामले सामने आए।