सोशल मीडिया के प्रसार के साथ इसके खतरे भी सामने आने लगे हैं। एक हालिया अध्ययन में सिडनी की यूनिवर्सिटी आफ टेक्नोलाजी के शोधकर्ताओं ने फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसी साइटों के उपयोग से जुड़े 46 हानिकारक प्रभावों की जानकारी दी है। इनमें चिंता, अवसाद, परेशान किया जाना, आत्महत्या के लिए उकसाने वाले विचार, साइबर स्टाकिंग, अपराध, ईर्ष्या, सूचना अधिभार और आनलाइन सुरक्षा की कमी शामिल हैं।

शोधकर्ताओं के अनुसार सोशल मीडिया शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए तो समस्या पैदा करने वाला है ही, साथ ही यह नौकरी और शैक्षणिक प्रदर्शन पर भी नकारात्मक असर डालता है। इसके अलावा सोशल मीडिया के कारण लोग सुरक्षा और निजता की चिंता से भी परेशान रहते हैं।

इस अध्ययन के लिए शोधकर्ताओं ने 2003 से 2018 तक प्रकाशित करीब 50 अध्ययनों की समीक्षा की। उनका कहना है कि अब तक सोशल मीडिया नेटवर्क पर हुए अध्ययनों में उनके फायदों पर ध्यान केंद्रित किया गया है, इस कारण इसके नकारात्मक प्रभावों की अनदेखी की गई है। यह अध्ययन आनलाइन सोशल नेटवर्क का उपयोग करने के तथाकथित ‘काले पक्ष’ पर मौजूदा संदर्भ और कार्य पर आधारित है। जाहिर है कि यह यह आनलाइन सोशल नेटवर्क के सकारात्मक प्रभावों के साथ ही नकारात्मक प्रभावों को भी साफ करता है।