उत्तर प्रदेश से शुरू हुई बुल्डोजर कार्रवाई आज देश के कई राज्यों में पहुंच चुकी है। मध्यप्रदेश में भी अपराधियों और माफियाओं के घरों पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है। वहीं विपक्ष आरोप लगाता है कि सरकार अपने वोटबैंक को ध्यान में रखते हुए बुल्डोजर कार्रवाई करती है। एआईएमआईएम के नेता वारिस पठान ने एक टीवी बहस के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मुस्लिम महिलाओं को अपनी बहन बताया था, लेकिन आज उन्हीं के घर पर बुल्डोजर चलाया जा रहा है।
समाचार चैनल न्यूज़ 24 पर बहस के दौरान एआईएमआईएम के प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा कि, “बुल्डोजर राजस्थान में पहुंच गया, मध्यप्रदेश में पहुंच गया, यूपी में पहले से ही था, कहीं पर कोई बाबा है, कहीं पर कोई मामा है, कोई चाचा है। अब लगता है हमारा देश कायदे कानून के हिसाब से नहीं चलेगा बल्कि आस्था की बुनियाद पर चलेगा। क्योंकि अगर कानून के हिसाब से चलेंगे तो कोर्ट में केस चलेगा, उस पर बहस होगी और फिर अदालत फैसला सुनाएगी कि यह प्रॉपर्टी आपकी अवैध है और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।”
वारिस पठान ने आगे कहा कि, “प्रधानमंत्री जी ने ट्रिपल तलाक के दौरान मुस्लिम महिलाओं को अपनी बहन बताया था। आज उन्हीं बहनों के घरों पर बुल्डोजर चल रहा है। प्रधानमंत्री जी को इसको रोकना चाहिए। प्रधानमंत्री जी ने जो प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मकान बांटे थे, उन पर बुल्डोजर चल रहा है।”
गुजरात में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और गुजरात विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम पार्टी भी शिरकत करेगी। पार्टी को मजबूत करने के लिए पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी गुजरात पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने लोगों से एमआईएम को वोट देने की अपील की। ओवैसी के गुजरात पहुंचने से कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को परेशानी हो रही है क्योंकि उन्हें डर है कि मुस्लिम वोट बंटेगा और इससे बीजेपी को फायदा होगा।
AIMIM के गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर वारिस पठान ने जवाब देते हुए कहा कि जैसे अन्य दलों को चुनाव लड़ने का संवैधानिक अधिकार है वैसे हमें भी है। हम गुजरात में काफी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और अधिक संख्या में हमारे विधायक जीतकर विधानसभा पहुंचेंगे।