तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता के बारे में भारतीय जनता पार्टी की राज्य इकाई के प्रमुख अन्नामलाई के बयान पर अन्नाद्रमुक ने बेहद तीखा रवैया अपनाया है। पार्टी के जिला सचिवों ने जयललिता की प्रतिष्ठा को धूमिल करने के लिए अन्नामलाई के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया है। प्रस्ताव पारित करने के बाद बीजेपी और अन्नाद्रमुक के रिश्तों में खटास आती दिख रही है। खास बात है कि पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में अन्नाद्रमुक और बीजेपी ने एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। लेकिन मौजूदा माहौल को देखते हुए कहना मुश्किल है कि ये रिश्ता चलेगा भी या नहीं।
अन्नाद्रमुक के महासचिव के पलानीस्वामी ने मंगलवार को आक्रोश प्रकट करते हुए अन्नामलाई के गैर जिम्मेदाराना और अपरिपक्व बयान के लिए उन पर निशाना साधा। पलानीस्वामी ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने बदनीयती के साथ दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता पर आक्षेप लगाया। वो 16 सालों तक सूबे की सीएम रही थीं। उन्होंने गरीब बेसहारा लोगों के लिए कई योजनाएं लॉन्च की थीं। अन्नामलाई ने अपरोक्ष तौर पर जयललिता को भ्रष्ट करार दिया था।
जयललिता को ‘इधाया देवम’ बुलाते थे उनके समर्थक
अन्नाद्रमुक की नेता जयललिता की आलोचना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पलानीस्वामी ने कहा कि हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जयललिता के समर्थक उन्हें ‘इधाया देवम’ बुलाते थे, जिसका अर्थ दिलों की देवी होता है। यह पहली बार है जब अन्नाद्रमुक ने इतने कड़े शब्दों में अन्नामलाई की निंदा की है और उनके खिलाफ एक प्रस्ताव भी पारित किया है।
हालांकि अन्नाद्रमुक और बीजेपी के रिश्तों में खटास पिछले कुछ समय से ज्यादा बढ़ी है। कुछ अरसा पहले अन्नाद्रमुक ने यहां तक कह दिया था कि अगले चुनाव में किसे अपना पार्टनर बनाया जाए इसका फैसला वो खुद से करेंगे। खास बात है कि तमिलनाडु की राजनीति में कांग्रेस हो या बीजेपी। दोनों को द्रमुक या अन्नाद्रमुक के रहमोकरम पर निर्भर रहना पड़ता है। राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी मौजूदगी के बावजूद दोनों बड़े दल हमेशा से क्षेत्रीय दलों के हाथों में खेलने पर मजबूर होते हैं। चुनाव में द्रमुक और अन्नाद्रमुक अपनी मनमर्जी से कुछ सीटें अपने पार्टनर को देती हैं। फिलहाल अन्नाद्रमुक भीतरी लड़ाई से भी जूझ रही है। पार्टी के दो धड़े आपस में गुत्थमगुत्था हो रहे हैं। पार्टी पर आधिपत्य को लेकर दोनों हाईकोर्ट तक जा पहुंचे हैं।