‘नमो एप’ को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इसमें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी कूद पड़ी हैं। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के ‘बिग बॉस’ का जवाब ‘छोटा भीम’ से दिया है। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट किया, ‘राहुल गांधी जी यह तो ‘छोटा भीम’ भी जानता है कि एप पर सामान्य तौर पर मांगी गई मंजूरी को जासूसी नहीं माना जाता है।’ पिछले कुछ दिनों से ‘नमो एप’ को लेकर घमासान मचा हुआ है। कांग्रेस ने ‘नमो एप’ की मदद से भारत के लोगों के निजी डाटा को लीक करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस प्रमुख ने खुद ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा था। राहुल गांधी ने लिखा था कि पीएम मोदी का नमो एप गुपचुप तरीके से ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड करता है। उन्होंने लिखा था, ‘मोदी का नमो एप सीक्रेट तरीके से ऑडियो, वीडियो, आपके दोस्तों और परिवार का कॉन्टैक्ट रिकॉर्ड करता है। यहां तक कि यह जीपीएस के द्वारा आपके लोकेशन को भी ट्रैक करता है। बिग बॉस जिन्हें भारतीयों की जासूसी करना पसंद है, अब वह हमारे बच्चों का डाटा चाहते हैं। एनसीसी के 13 लाख कैडेट्स को एप को डाउनलोड करने के लिए मजबूर किया गया है।’
.@RahulGandhi ji, even ‘Chhota Bheem’ knows that commonly asked permission on Apps don’t tantamount to snooping.
— Smriti Z Irani (@smritiirani) March 26, 2018
Modi misusing PM position to build personal database with data on millions of Indians via the NaMo App promoted by Govt.
If as PM he wants to use tech to communicate with India, no problem. But use the official PMO APP for it.
This data belongs to India, not Modi.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 26, 2018
We all know that Rahul Gandhi is no match for Narendra Modi. But seeing his fright about the Namo App, is very amusing. When his bots tried to trend #DeleteNamoApp day before yesterday, the popularity and downloads of Namo App only increased. Today, it will be no different! pic.twitter.com/Wnan0IQFIV
— BJP (@BJP4India) March 25, 2018
Hi! My name is Narendra Modi. I am India’s Prime Minister. When you sign up for my official App, I give all your data to my friends in American companies.
Ps. Thanks mainstream media, you’re doing a great job of burying this critical story, as always.https://t.co/IZYzkuH1ZH
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 25, 2018
राहुल गांधी ने सोमवार (26 मार्च) को भी एक ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ‘नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद का दुरुपयोग करते हुए निजी तौर पर डाटाबेस तैयार करने में जुटे हैं। सरकार द्वारा प्रचारित नमो एप के जरिये लाखों भारतीयों का डाटा इकट्ठा किया जा रहा है। यदि वह प्रधानमंत्री के तौर पर भारतीयों से जुड़ने में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन, इसके लिए पीएमओ के आधिकारिक एप का प्रयोग करना चाहिए। यह डाटा भारत का है, मोदी का नहीं।’ इससे पहले राहुल ने 25 मार्च को भी एक ट्वीट कर पीएम मोदी पर तंज कसा था। उन्होंने लिखा था, ‘हाय, मेरा नाम नरेंद्र मोदी है। मैं भारत का प्रधानमंत्री हूं। जब आप मेरे आधिकारिक एप (नमो) पर साइन अप करते हैं तो मैं आपसे जुड़े सभी आंकड़े अमेरिकी कंपनियों में मौजूद अपने दोस्तों को दे देता हूं।’ स्मृति ईरानी ने राहुल के इन आरोपों के जवाब में ट्वीट किया। बीजेपी ने भी राहुल पर हमला बोला। पार्टी ने ट्वीट किया, ‘हम सबलोग जानते हैं कि राहुल गांधी नरेंद्र मोदी के मुकाबले में कहीं नहीं टिकते हैं। लेकिन, नमो एप को लेकर उनकी आशंका हास्यास्पद है। उन्होंने जबसे ‘डिलीट नमो एप’ को ट्रेंड कराने की कोशिश की है, तब से नमो एप की लोकप्रियता और इसे डाउनलोड करने वालों की तादाद और बढ़ी है।’