देश के कुछ राज्यों में कोरोना की रफ्तार भले ही धीमी हुई हो, लेकिन केरल और कर्नाटक से डराने वाली खबर आ रही है। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34,199 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान वायरस के संक्रमण से 8,193 ठीक हुए और 49 लोगों की मौत हुई। राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 1,68,383 हो गए हैं जबकि कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 51,160 हो गई है।

कर्नाटक में आए 40 हजार से अधिक केस: कर्नाटक में भी कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटों राज्य में कोविड के 40,499 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 23,209 मरीज ठीक हुए हैं। जबकि कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में कोविड से 21 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामले बढ़कर 2,67,650 हो गए हैं।

पश्चिम बंगाल में 11 हजार से अधिक मामले आए: पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 11,447 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 15,418 लोग डिस्चार्ज हुए और 38 लोगों की मौत वायरस के संक्रमण के कारण हुई है। राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 1,51,702 हैं। वहीं, उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,402 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,956 लोग डिस्चार्ज हुए और 6 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 22,962 हो गए हैं। उत्तराखंड में हरिद्वार नगर निगम के 33 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। नर्सिंग ऑफिसर सोनिया आनंद ने बताया कि 86 लोगों का RT-PCR टेस्ट किया गया था जिसमें से 33 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। कोरोना पॉजिटिव आए लोगों के प्राइमरी कॉन्टैक्ट की जांच की जा रही है।

दिल्ली में आए 13 हजार से अधिक केस: दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 13,785 नए केस आए हैं और 16,580 लोग स्वस्थ हुए हैं। इस दौरान 35 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना के कुल एक्टिव केस 75,282 हैं। वहीं, मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,032 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 12 लोगों की मौत हुई है और 18,241 लोग स्वस्थ हुए हैं। जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5,818 नए मामले आए और 1,255 मरीज ठीक हुए। इस दौरान 4 लोगों की मौत हुई है। केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले 26,236 हो गए हैं।

कर्नाटक सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन: कोरोना वायरस से बढ़ते मामलों के बीच, कर्नाटक सरकार ने टेस्टिंग, आइसोलेशन और क्वारंटाइन के लिए नए दिशा-निर्देशों जारी किए हैं। इसके मुताबिक, जो मरीज होम आइसोलेशन में हैं, पॉजिटिव आने के 7 दिन बाद उनका होम आइसोलेशन खत्म हो जाएगा, इस बीच में लगातार 3 दिनों तक बुखार न हुआ हो। नई गाइडलाइन के मुताबिक, 7 दिन के बाद दोबारा टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है।

वहीं, गोवा में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 3,936 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 3,119 लोग डिस्चार्ज हुए और 7 लोगों की मौत हुई है। गोवा में कोरोना के कुल सक्रिय मामले 22,807 हो गए हैं। वहीं, आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,057 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल सक्रिय मामले 44,935 हो गए हैं।